नई दिल्लीः Bihar Politics Updates: इस वक्त बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. सियासी गलियारों में चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार आरजेडी से गठबंधन तोड़ कर बीजेपी के साथ आ सकते हैं. इसी बीच एक खबर ये आ रही है कि अब आरजेडी नीतीश कुमार को बड़ा झटका देने की तैयारी में है और RJD ने इसका पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है.
5 फरवरी से शुरू हो रहा विधानसभा का बजट सत्र
दरअसल, 5 फरवरी से बिहार में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान जब नीतीश कुमार विश्वास पत्र लेकर सदन में आएंगे तो उस दौरान अगर आरजेडी, JDU के कुछ विधायकों को वोटिंग के दौरान अनुपस्थित करवा दे या फिर इससे पहले पार्टी के कम से कम 16 विधायकों से इस्तीफा दिलवा दे तो बिहार विधानसभा का संख्या बल 243 से घटकर 227 पर आ जाएगा.
महागठबंधन के पास हैं कुल 114 विधायक
अगर आरजेडी अपने इस प्लान में सफल होती है तो नीतीश कुमार की सरकार गिर जाएगी. इस स्थिति में महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं. ऐसे में नीतीश कुमार की सरकार गिरने के बाद तेजस्वी अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
जेडीयू विधायकों से ये वादा कर सकते हैं लालू
अब सवाल यह आता है कि आखिर ये 16 विधायक इस्तीफा क्यों देंगे? तो बता दें कि अगले 1 साल में बिहार में कुल चार चुनाव (लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद) होने हैं. ऐसे में आरजेडी इन 16 विधायकों में से कुछ को राज्यसभा, कुछ को लोकसभा का टिकट देने, कुछ को एमएलसी बनाने तो कुछ को अगले विधानसभा चुनाव में टिकट देने का वादा कर सकती है.
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लालू और तेजस्वी जेडीयू के 16 विधायकों के इस्तीफा दिलवा पाएंगे. अगर वो ऐसा करने में सफल रहे तो बेझिझक बिहार में तेजस्वी सरकार बना सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Nitish Kumar: 50 साल के राजनीतिक सफर में 5 बार मारी पलटी, जानें नीतीश कुमार ने कब-कब पाला बदला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.