OnlyFans से जुड़ी ये मशहूर महिला बास्केटबाल खिलाड़ी, पहले हफ्ते में हो गई पूरे करियर से ज़्यादा कमाई
Advertisement
trendingNow12599652

OnlyFans से जुड़ी ये मशहूर महिला बास्केटबाल खिलाड़ी, पहले हफ्ते में हो गई पूरे करियर से ज़्यादा कमाई

Sport News: WNBA स्टार लिज ने 2022 में बास्केटबाल करियर से संयास ले लिया था. कुछ दिन आराम के बाद इस खूबसूरत खिलाड़ी ने पैसे कमाने के लिए करियर में बदलाव का फैसला लिया. वो एडल्ट कंटेट बनाने का फैसला ले चुकी थीं. उन्होंने ओनलीफैंस ज्वाइन किया और अपनी पहचान बदल दी.

OnlyFans से जुड़ी ये मशहूर महिला बास्केटबाल खिलाड़ी, पहले हफ्ते में हो गई पूरे करियर से ज़्यादा कमाई

Ex-WNBA star joins OnlyFans: 'पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब'. 1990 के दशक के आखिर तक ये कहकर बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में मन लगाने यानी खेलने कूदने के लिए मना किया जाता था. खेल कोटे से पुलिस और रेलवे में नौकरी मिलने की खबरें आने के बाद नई सदी में खेल-कूद को प्रोत्साहन मिला. स्पोर्ट्स वर्ल्ड की बात करें तो सोशल मीडिया के युग में भी वो कई कुरीतियों से आजाद नहीं हो पाया है. कान्ट्रैक्ट का पेमेंट हो या सालाना सैलरी या फिर वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिताओं का कुल ईनाम, हर जगह जेंडर डिस्क्रिमिनेशन देखने को मिलता है.

मशहूर खिलाड़ी बनी पॉर्न स्टार

कई चुनौतियों के कारण महिला खिलाड़ियों को पुरुषों के बराबर हक नहीं मिलता है. भेदभावों की ताजा मिसाल की बात करें तो मशहूर बॉस्केटबाल प्लेयर और Ex-WNBA स्टार महिला खिलाड़ी लिज़ कैम्बेज (Liz Cambage) ने पॉर्न (Porn) यानी एडल्ट कंटेट इंडस्ट्री में जब पहला कदम रखा तो भूचाल आ गया. क्यों, आइए बताते हैं. 

7 दिन में हो गई पूरे स्पोर्ट्स करियर से ज्यादा कमाई

इसे लिज का बैड लक कहेंगे या उसके देश का? जिसके नेता ऐसे इंतजाम नहीं कर पाए कि वो अपनी बाकी जिंदगी स्पोर्ट्स कोच बनकर बड़े फक्र से बितातीं. स्पोर्ट्स वूमेन का न्यूड और सेमी न्यूड अवतार देखने के बाद उनके पुराने फैंस का दिल दुख रहा है. हालांकि लिज के नए फैंस उसके वीडियोज LIVE देखने के लिए खूब पैसे लुटा रहे हैं. आज लिज के ऊपर डॉलर्स की बारिश हो रही है. लिज ने अपने लंबे स्पोर्ट्स करियर में जितना भी पैसा कमाया था, उससे ज्यादा दौलत तो उसके कदमों के नीचे बस 7 दिन में आ गई, जैसे ही उन्होंने ओनलीफैंस (OnlyFans) में काम करना शुरू किया.

fallback

लिज ने स्पोर्ट्स वर्ल्ड में करीब दो करोड़ रुपए कमाए, जो ये बताता है कि पुरुष खिलाड़ियों को महिला खिलाड़ियों से ज्यादा पैसा मिलता है. आज लिज कैम्बेज अपने OnlyFans करियर के जरिए सालाना करीब 14 करोड़ रुपये कमाकर खुद को एक ब्रांड के तौर पर स्टैबलिश कर चुकी हैं.

टैबू नहीं समाज के मुंह पर तमाचा

ऑस्ट्रेलियाई बास्केटबॉल स्टार लिज, लॉगिन करते ही OnlyFans पर धमाल मचाने लगीं. यहां उन्हें WNBA की इनकम से ज़्यादा प्राउड फंडिंग हुई. आप समझ सकते हैं कि एक होनहार खिलाड़ी की क्या मजबूरी रही होगी कि उसे स्पोर्टस करियर को छोड़ ऐसे प्रोफेशन में आना पड़ा जिसके बारे में महिलाएं सोच भी नहीं सकती हैं. लिज की कहानी अब खूब वायरल हो रही है.

Trending news