US aid to Ukraine: भले ही अमेरिका में सत्ता का हस्तांतरण चल रहा हो लेकिन रूस का मुकाबला करने में यूक्रेन को समस्या ना हो, इसके लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन पहले ही इंतजाम किए दे रहे हैं.
Trending Photos
Russia-Ukraine War: अमेरिका ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है. उन्होंने सत्ता के हस्तांतरण में मदद करने का भरोसा भी दिलाया है. इससे पहले उपराष्ट्रपति भी ये बयान दे चुकी हैं. वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जो बाइडेन अपने कार्यकाल में यूक्रेन की भरपूर मदद करते रहे और अब जाते-जाते भी वे यूक्रेन को पर्याप्त मदद भेजकर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूक्रेन के पास रूसी सेना का मुकाबला करने में कोई समस्या ना आए. हालांकि ट्रंप कह चुके हैं कि वो यह युद्ध रोक देंगे.
यह भी पढ़ें: 30 करोड़ सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी, सिर्फ स्विच ऑन-ऑफ करना है काम!
शांति वार्ता में रहे मजबूत स्थिति
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि बाइेडन प्रशासन अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है कि यूक्रेन के पास रूस की आक्रमकता का अगले साल भी मुकाबला करने के संसाधान उपलब्ध रहें. उन्होंने यह भी कहा कि बाइडेन प्रशासन यूक्रेन को यथासंभव सहायता भेज रहा है ताकि वह रूसी सेना को रोक सके और किसी भी संभावित शांति वार्ता में मजबूत स्थिति में हो.
ब्लिंकन ने कहा, ''राष्ट्रपति बाइडेन यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं कि हमारे पास उपलब्ध प्रत्येक डॉलर को अब से लेकर 20 जनवरी के बीच यूक्रेन भेज दिया जाए.'' 20 जनवरी 2025 को ही डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.
यह भी पढ़ें: जिस चेर्नोबिल में न्यूक्लियर रेडिएशन से इंसान मर जाए, वहां 30 साल बाद मेंढक मौज काट रहे हैं! स्टडी ने चौंकाया
यूक्रेन के पास हो पर्याप्त धन और गोला-बारूद
ब्लिंकन ने ब्रसेल्स की यात्रा के दौरान कहा, ''नाटो देशों को अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यूक्रेन के पास 2025 में प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए धन, गोला-बारूद और सैन्य बल हों ताकि वह मजबूत स्थिति में शांति वार्ता करने को सक्षम हो.''
यह भी पढ़ें: यूरोप का सबसे अमीर शख्स क्यों करने जा रहा मस्क पर मुकदमा?
इस बीच, रूस ने 73 दिनों के बाद पहली बार बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. रूस ने यह हमला अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन के बयान के एक दिन बाद किया है जिसमें दावा किया गया है कि रूस मदद के लिए आए अधिकांश उत्तर कोरियाई सैनिकों को कुर्स्क सीमा क्षेत्र में रूसी धरती से यूक्रेन की सेना को खदेड़ने के लिए तैनात किया है. (एपी)