DNA: भीख तो बहुत छोटी चीज है! इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुके हैं पाकिस्तानी, दुनियाभर की जेलों में सड़ रहे
Advertisement
trendingNow12604466

DNA: भीख तो बहुत छोटी चीज है! इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुके हैं पाकिस्तानी, दुनियाभर की जेलों में सड़ रहे

Pakistani Criminals Around The World: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संसद में एक रिपोर्ट पेश की है. 20 हजार पाकिस्तानी दुनियाभर की जेलों में किसी न किसी अपराध के लिए बंद हैं.

DNA: भीख तो बहुत छोटी चीज है! इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुके हैं पाकिस्तानी, दुनियाभर की जेलों में सड़ रहे

जिस पाकिस्तान की राह पर मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश को लेकर जाना चाहते हैं, उसी पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है. पाकिस्तान की संसद में विदेश मंत्रालय ने ये रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक दूसरे देशों के कारागारों में कैद हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सऊदी अरब में पकड़े गए हैं, जहां 10,300 पाकिस्तानी सलाखों के पीछे हैं. अरब देश UAE की जेलों में 5,292 पाकिस्तानी कैद हैं. और 68 ऐसे पाकिस्तानी भी हैं जिन्हें अलग अलग देशों में सजा ए मौत दी गई है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि इन पाकिस्तानियों की रिहाई के लिए कोशिश की जा रही है. लेकिन एक ही देश के इतने नागरिक दूसरे देशों में कैद क्यों हैं? आखिर विदेश जाकर पाकिस्तानी ऐसा क्या करते हैं कि वो जेल में डाल दिए जाते हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कहे जा रहे पाकिस्तानियों की पूरी हकीकत आगे जानिए.

इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुके हैं पाकिस्तानी

अब तक दुनिया को बस इतना ही पता था कि पाकिस्तानी दूसरे देशों में जाते हैं, भीख मांगते हैं और फिर पकड़कर दोबारा पाकिस्तान भेज दिए जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने जो आंकड़े पेश किए, वो बताते हैं कि भीख तो बहुत छोटी चीज है. पाकिस्तानी इंटरनेशनल क्रिमिनल बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ऐसा हाल पाकिस्तानियों का ही हो सकता है... 7 देशों ने भेजा वापस, 16 उतरते ही अरेस्‍ट

विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में पाकिस्तानियों के पकड़े जाने की सबसे बड़ी वजह बताई गई है- वीजा नियमों का उल्लंघन करना. दूसरे नंबर पर है ड्रग्स का धंधा, जिसकी वजह से पाकिस्तानियों की धर पकड़ होती है. तीसरे नंबर पर है मारपीट और हिंसा की घटनाएं और चौथे नंबर पर है फ्रॉड.

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में पाकिस्तानी मूल के लोग दूसरे देशों में नकली करेंसी और सोना बनाने के अपराध में भी शामिल रहे हैं. पिछले ही महीने ब्रिटेन में एक स्कैंडल सामने आया था. जिसमें पाकिस्तानी मूल के लोग संगठित तरीके से ग्रूमिंग गैंग्स चला रहे थे.

Explainer: ब्रिटेन के 'ग्रूमिंग गैंग्स' क्या हैं? नाबालिग लड़कियों को यूं शिकार बना रहे पाकिस्तानी! पूरी कहानी

जांच में सामने आया था कि ये पाकिस्तानी ब्रिटिश नाबालिग लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे. फिर उनका शारीरिक शोषण करते थे और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि हजारों ब्रिटिश लड़कियों को इन पाकिस्तानियों ने निशाना बनाया था. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के लोगों के खिलाफ बॉयकॉट कैंपेन चल रहे हैं.

दुनिया पाकिस्तान को भिखारिस्तान बोलती थी. ये जिल्लत पाकिस्तानियों ने जैसे तैसे सही लेकिन नाबालिग लड़कियों के शोषण, फर्जीवाड़े और स्कैम जैसे अपराधों में हजारों पाकिस्तानियों का शामिल होना... ये सब सुनकर आम पाकिस्तानी जिल्लत महसूस कर रहे हैं.

आतंकवाद के जरिए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान जैसे मुल्क को बर्बाद कर दिया और अब पाकिस्तानी दूसरे देशों के समाज और सुरक्षा पर प्रहार कर रहे हैं जिसका खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news