Advertisement
trendingPhotos2604224
photoDetails1hindi

AC चलाने के बाद भी कार में होता है सफोकेशन? सफर के दौरान करें ये 5 काम

Suffocation Problem in Car Cabin: अगर आपको भी कार में बैठने के बाद सफोकेशन होने लगती है तो आपको इस समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए, इसकी वजह से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. ऐसा ना हो इसके लिए हम आज आपको इस समस्या से बचने का तरीका बताने जा रहे हैं.

एसी फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें

1/5
एसी फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें

 गंदे एसी फिल्टर से हवा की गुणवत्ता खराब होती है. इसलिए इसे नियमित रूप से साफ करते रहें.

 

एसी को रेगुलर इंटरवल पर बंद करें

2/5
एसी को रेगुलर इंटरवल पर बंद करें

हर आधे घंटे में एसी को कुछ देर के लिए बंद कर दें और खिड़कियां खोल दें ताकि ताजी हवा अंदर आ सके.

 

खिड़कियां थोड़ी खुली रखें

3/5
खिड़कियां थोड़ी खुली रखें

इससे कार के अंदर ताजी हवा का आदान-प्रदान होता रहेगा और ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

 

कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव

4/5
कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव

अगर गाड़ी का इंजन ठीक से मेंटेन न हो या एग्जॉस्ट सिस्टम में कोई खराबी हो, तो कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का रिसाव हो सकता है. ये गैस बेहद जहरीली होती है.

 

ऑक्सीजन की कमी

5/5
ऑक्सीजन की कमी

बंद कार में लंबे समय तक एसी चलाने से कार के भीतर की हवा रीसायकल होती रहती है. इससे अंदर की ऑक्सीजन धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने लगती है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़