Advertisement
trendingPhotos2604217
photoDetails1hindi

कैसे होती है जाने-माने टेक लीडर्स के दिन की शुरूआत, जानेंगे तो सफलता चूमेगी कदम!

 जीवन में अगर जल्दी ग्रो करना या सफलता पानी है तो शॉर्टकट का रास्ता छोड़ दें. शॉर्टकट में मिली सफलता भी कम समय तक ही रहती है. जानिए एलन मस्क, टिम कुक मार्क जुकरबर्ग और अन्य टेक लीडर्स अपने दिन की शुरूआत कैसे करते हैं?

एलन मस्क

1/5
एलन मस्क

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Tesla and SpaceX के CEO एलन मस्क सुबह 7 बजे तक उठ जाते हैं. इसके बाद वह अपने काम को प्राथमिकता पर रखकर अपने स्मार्टफोन पर बिजनेस से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं. इसके साथ कभी-कभी डोनट भी खाते हैं. हालांकि वह कभी-कभी अपने सुबह के नाश्ते को छोड़ भी देते हैं. अपनी बिजी दिनचर्या में टाइम मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए वह समय-समय पर ब्रेक लेते रहते हैं.  इसके अलावा मुश्किल कामों को फोकस के साथ कैसे प्रभावी रूप से किया जा सकता है इस पर ध्यान देते हैं.

जेफ बेजोस

2/5
जेफ बेजोस

बताया जाता है कि ई कॉर्मस कंपनी Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस बिना अलार्म के सुबह उठते हैं. इसके बाद वह परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. इसके बाद वह अपने बच्चों के साथ नाश्ता करते हैं. उनकी एक खास आदत अखबार पढ़ने की भी है. इस दौरान वह  अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बचते हैं. सुबह 10 बजे वह अपनी जरूरी मीटिंग के बाद काम से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेना पसंद करते हैं.

 

मार्क जुकरबर्ग

3/5
मार्क जुकरबर्ग

मेटा के फाउंड मार्क जुकरबर्ग सुबह 8 बजे फेसबुक, मैसेंजर और WhatsApp को चेक करके अपना दिन की शुरूआत करते हैं.  फिटनेस को बनाए रखने के लिए जुकरबर्ग ने दौड़ने की जगह jiu-jitsu और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स पर समय देना पसंद किया है.

 

टिम कुक

4/5
टिम कुक

इसके अलावा Apple के CEO टिम कुक सुबह जल्दी उठने की आदत के लिए जाने जाते हैं. वह 3 बजकर 45 मिनट पर नींद को बाय-बाय कर देते हैं. इसके बाद वह दिन की शुरूआत का पहला घंटा एप्पल यूजर्स और कर्मचारियों के मेल को पढ़ने में बिताते हैं. इसके बाद शरीर को फिट रखने के लिए वह 1 घंटा रोजाना जिम में कसरत करते हैं. इस दौरान वह अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से बचते हैं.

 

सैम ऑल्टमैन

5/5
सैम ऑल्टमैन

इसके अलावा ओपनएआई (OpenAI)के फाउंडर सैम ऑल्टमैन सुबह जल्दी नहीं उठते लेकिन वह अपनी प्रोडक्टिविटी (काम करने की दक्षता) पर ज्यादा ध्यान देते हैं. वह अपना ज्यादातर समय उन कामों पर फोकस करने में बिताते हैं जिसमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसके अलावा वह अपने काम के दौरान समय-समय पर ब्रेक लेना पसंद करते हैं. दोपहर के टाइम पर वह मीटिंग अटैंड करना पसंद करते हैं.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़