Russia Ukraine War: रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि रविवार को मॉस्को सहित उनके देश के क्षेत्र पर ड्रोन हमलों के जवाब में यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए गए हैं.
Trending Photos
यूक्रेन के क्रिवी रिह हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है, साथ ही कम से कम 75 घायल हो गए हैं। अल जज़ीरा ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है. बता दें क्रीवी रिह राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की का गृहनगर है
क्रिवी रिह शहर में सोमवार को रूसी हमला हुआ, जिसमें बड़े पैमाने पर क्षति हुई. यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री के सलाहकार एंटोन गेराशचेंको के अनुसार, क्षेत्र में खोज और बचाव प्रयास समाप्त हो गए हैं.
‘हमलें में मां और बेटी की मौत’
गेराशचेंको ने ट्वीट किया. ‘आज क्रिवी रिह पर रूसी मिसाइल हमले में मां और बेटी की मौत हो गई. RIP… राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख के मुताबिक क्रिवी रिह में खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है. मिसाइल हमले में 6 लोगों की मौत हो गई और 75 घायल हो गए.’
अल जज़ीरा के अनुसार, यूक्रेन के आंतरिक मामलों के मंत्री इगोर क्लिमेंको ने भी टेलीग्राम पर मरने वालों की संख्या की पुष्टि की. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर हमले में मारी गई एक महिला और उसकी 10 वर्षीय बेटी की तस्वीरें साझा कीं.
‘यह आतंक हमें तोड़ नहीं पाएगा’
ज़ेलेंस्की ने कहा कि क्रिवी रिह में हमला एक रूसी बमबारी का हिस्सा था. उन्होंने कहा, ‘दुश्मन शहरों, शहरी केंद्रों पर हठपूर्वक हमला कर रहा है, नागरिक वस्तुओं और आवासों पर गोलाबारी कर रहा है लेकिन यह आतंक हमें डराएगा या तोड़ नहीं पाएगा। हम काम कर रहे हैं और अपने लोगों को बचा रहे हैं.’
सीएनएन के अनुसार, हमले के बाद, रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि रविवार को मॉस्को सहित उनके देश के क्षेत्र पर ड्रोन हमलों के जवाब में यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए गए हैं. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा, ‘इन आतंकवादी हमलों का समर्थन करने वालों सहित यूक्रेनी सैन्य सुविधाओं पर हमलों की तीव्रता कई गुना बढ़ गई है.’
(इनपुट - ANI)