Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच यूक्रेन ने रूस पर अमेरिकी निर्मित ATACMS बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले में रूस के कुछ शहरों पर मौजूद फैक्ट्रियों को काफी नुकसान पहुंचा है.
Trending Photos
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को फरवरी 2025 में पूरे 3 साल होने वाले हैं. इस जंग में अबतक सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं अब यूक्रेन ने रात के समय कुछ रूसी इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से बड़ा हमला किया है. हमले में कम से कम 3 शहरों में मौजूद फैक्ट्रियों को नुकसान पहुंचा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉट टेलीग्राम चैनल का दावा है कि रूस ने 200 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन और 5 अमेरिकी निर्मित ATACMS बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया है.
ये भी पढ़ें- पास में था सोने का भंडार पर भूख से तड़प-तड़पकर मर गए 100 लोग, दहला देगा ये Video
यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला
मॉस्कों से तकरीबन 720km की दूरी पर स्थित सारातोव इलाके के गवर्नर रोमन बुसार्गिन ने बताया कि एंगेल्स और सारातोव शहरों में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला किया गया, जिसमें 2 इंडस्ट्रियल इलाकों को काफी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि यूक्रेन की ओर से पिछले हफ्ते भी इसी इलाके में हमला किया गया था, हालांकि तब यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने एक तेल डिपो को निशाना बनाया था, जिसका रूसी न्यूक्लियर बॉम्बर प्लेंस के लिए एयरबेस के तौर पर उपयोग किया जा रहा था. यूक्रेन के इस हमले से वहां भयानक आग भी लगी थी, जिसे बुझाने में कुल 5 दिन लग गए थे.
ब्रायंस्क इलाके में किया मिसाइल हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन हमले के कारण मॉस्को के पूर्व में स्थित कजान शहर में एक इंडस्ट्रियल साइट पर आग लग गई. वहीं पश्चिमी रूस में ब्रायंस्क इलाके के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि यूक्रेन की ओर से एक बड़ा मिसाइल हमला किया गया है, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि हमले के लिए कौनसी मिसाइल का उपयोग किया गया था. रूस के एविएशन मॉनीटर का कहना है कि उल्यानोवस्क, कजान, सारातोव, पेंजा और निजनेकमस्क के एयरपोर्ट पर फ्लाइट पर बैन लगाया गया है.
अमेरिकी मिसाइल का हुआ हमला
बता दें कि रूस के तातारस्तान गणराज्य में निजनेकमस्क प्रमिख रिफाइनरी स्थित है. शॉट टेलीग्राम चैनल के मुताबिक हमले को लेकर रिफाइनरी में सायरन बजाए गए, हालांकि इस दावे को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है. इसको लेकर रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. साथ ही हमले में अमेरिकी निर्मित ATACMS बैलिस्टिक मिसाइल के इस्तेमाल की भी कोई पुष्टि नहीं हुई है.