Turkey: सोशल मीडिया पर तुर्की की एक महिला का गजब का कारनामा देखने को मिल रहा है. इस महिला ने अपनी जांघों से ताबड़तोड़ तरबूज तोड़ने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. महिला के इस कारनामे को देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
Trending Photos
Turkey: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में कई अद्भुत और अविश्वसनीय कारनामों का लेखा-जोखा होता है. वहीं इनमें से कुछ कारनामे तो ऐसे होते हैं, जो हमें हक्का-बक्का कर देते हैं. ऐसा ही कुछ कारनामा तुर्की की एक महिला ने किया है. बता दें कि इस महिला ने अपनी जांघों से तरबूज को तोड़ने का एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है. महिला के इस कारनामे को देखकर हर कोई हैरान है.
जांघों से तोड़े तरबूज
न्यूज वेबसाइट 'UPI' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक गोज्डे डोगन नाम की तुर्की की एक महिला ने 1 मिनट के अंदर अपनी जांघों से 5 बड़े-बड़े तरबूज तोड़ डाले. ऐसा करके महिला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. महिला के इस कारनामे का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के 'X' पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में गोज्डे इस टास्क को कंप्लीट करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने तरबूजों को अपनी जांघों के बीच में फंसाकर जल्दी-जल्दी तोड़ डाले.
तरबूज तोड़कर बनाया रिकॉर्ड
वीडियो में गोज्डो एक रेड कार्पेट पर बैठीं हुई नजर आ रही हैं. उनके आसपास ढेर सारे तरबूज रखे हुए हैं. वह जल्दी-जल्दी सारे तरबूजों को एक-एक करके उठाती हैं और उन्हें अपनी जांघों के बीच में फंसाकर तोड़ने लगती हैं. बीच-बीच में वह अपनी जांघों को साफ करती हुई भी नजर आ रही हैं.
Most watermelons crushed with the thighs in one minute (female) - 5 achieved by Gözde Doğan pic.twitter.com/X6jyAJQCGi
— Guinness World Records (@GWR) January 17, 2025
गोज्डे के इस कारनामे को देखकर आस-पास बैठे लोग हैरान नजर आ रहे हैं. अपने इस कारनामे के साथ गोज्डे 60 सेकेंड्स के अंदर ऐसा करने वाली एकमात्र महिला का रिकॉर्ड बना चुकी हैं. इससे पहले साल 2017 में एक ईरानी महिला ने 3 तरबूजों को सबसे जल्दी तोड़ने का रिकॉर्ड बनाया था.
गोज्डे ने जताया आभार
गोज्डे ने भी इवेंट क लेकर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी है. गोज्डे ने लिखा,' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अलर्ट, अब मेरा नाम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में है, मेरे पास केवल पैरों का इस्तेमाल करके 1 मिनट में सबसे ज्यादा तरबूज तोड़ने का रिकॉर्ड है. 1 मिनट में ऐसा कर पाना उतना आसान नहीं है जितना दिखता है, लेकिन मुझे पहले से ही यकीन है कि जब मुझे यहां इन्विटेशन मिलेगा तो मैं वह रिकॉर्ड तोड़ दूंगी. तुर्की की सबसे मजबूत महिला के रूप में मुझे यहां आमंत्रित करने और मुझे अच्छी परिस्थितियों में रहने और पूरे इवेंट के दौरान मेरी हर चीज का ख्याल रखने के लिए मैं वहां मौजूद सभी लोगों का आभार जताती हूं.'