Russia Ukraine war: 20 जनवरी को ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, उनके राष्ट्र के नाम संबोधन में इसका जिक्र हो सकता है. 24 जनवरी तक मीटिंग को लेकर चीजें और साफ हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 24 फरवरी 2025 यानी रूस-यक्रेन युद्ध की तीसरी बरसी से पहले जंग रुकने की गुड न्यूज़ आ सकती है.
Trending Photos
Russia Ukraine war Trump Putin meeting: वर्ल्ड लेवल पर अंदर ही अंदर कुछ ऐसी चीजें पकती रहती हैं और जब मुकम्मल होकर वो सामने आती हैं तब लोगों को लगता है कि अरे ये कैसे हो गया! दरअसल जियोपॉलिटिक्स और डिप्लोमेसी के जानकारों मानते हैं कि वो बात ही क्या जिसके बारे में दूसरों को बिना बताए पता चल जाए. कहा तो यह भी जाता है कि कोई भी बड़ा फैसला अचानक नहीं होता, उसके पीछे महीनों और हफ्तों का गहन मंथन होता है. वहीं बात जब युद्ध थोपने या युद्ध रोकने की हो तो फिर सोच विचार की समय सीमा का कोई निश्चित पैमाना नहीं होता. जंग से किसी का फायदा नहीं होता, जीत-हार चाहे किसी की हो लेकिन कोई पिसता है तो वो जनता होती है. इसी कूटनीति के हवाले से कहा जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे से जल्द ही कोई अच्छी खबर आ सकती है.
ट्रंप रोकेंगे यूक्रेन युद्ध!
ट्रंप चुनावी जीत के पहले कई बार और जीतने के बाद भी कह चुके हैं कि वो राष्ट्रपति पुतिन मिलना चाहते हैं. खासकर यूक्रेन युद्ध को लेकर वो सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि इस युद्ध को खत्म करना है, क्योंकि ये खूनी जंग एक सियासी ब्लंडर है.' इस भूमिका के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) और उनकी टीम मॉस्को ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने की इच्छा का स्वागत किया है.
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच बैठक की योजना बनाने में प्रगति हो सकती है. इससे पहले ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उनके और पुतिन के बीच बैठक की योजना बनाई जा रही है, हालांकि उन्होंने इसकी कोई डेडलाइन नहीं बताई थी.
बाइडेन राज में फूल रहा यूक्रेन कीमत चुकाएगा!
ताजा हालातों में उम्मीद जताई जा रही है कि व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी रूस यूक्रेन युद्ध को कूटनीतिक समाधान तक पहुंचा सकती है. हालांकि इससे कीव में यह डर भी पैदा हो गया है कि जल्दबाजी में हुए किसी भी शांति समझौते के लिए यूक्रेन को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान बार-बार कहा कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे के भीतर समाप्त कर सकते हैं. हालांकि अब वह और उनके सलाहकार पदभार ग्रहण करने के कुछ महीनों के भीतर इस मुद्दे को सुलझाने की बात कर हैं.
पेसकोव ने कहा कि पुतिन ने ट्रंप सहित अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ बातचीत करने की अपनी इच्छा बार-बार जाहिर की है. उन्होंने कहा, इसके लिए किसी शर्त की जरूरत नहीं है, (केवल) बातचीत के माध्यम से मौजूदा समस्याओं को हल करने की आपसी इच्छा और राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.'
ये भी पढ़ें- दुबई में मजे से बीत रही थी जिंदगी, एक दिन BF संग बना लिए संबंध; फिर सब हो गया खत्म...
ट्रंप से मिलना चाहते हैं पुतिन
उन्होंने कहा, 'हम देखते हैं कि ट्रंप ने भी बातचीत के जरिए समस्याओं को हल करने के लिए अपनी तत्परता दिखाई है और हम इसका स्वागत करते हैं.' पेस्कोव के मुताबिक अभी तक बैठक के लिए कोई विशेष योजना नहीं है, लेकिन रूस इस धारणा पर काम कर रहा है कि दोनों पक्ष इसके लिए तैयार हैं. जाहिर है, ट्रंप के ओवल ऑफिस में एंट्री होते ही बड़ी हलचल हो सकती है.