दुनिया का वो देश, जो हमेशा से रहा अमेरिका का कट्टर दुश्मन, अब चीन उससे बढ़ा रहा नजदीकी
Advertisement
trendingNow12598345

दुनिया का वो देश, जो हमेशा से रहा अमेरिका का कट्टर दुश्मन, अब चीन उससे बढ़ा रहा नजदीकी

US Venezuela Tension: अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसा लगता है कि मामला अब बॉयलिंग प्वाइंट तक आ गया है. अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के प्राइवेट जेट को सीज किया था, तभी वेनेजुएला के बयानों से लग रहा था कि मादुरो झुकेंगे नहीं.

China, Venezuela elevate bilateral ties

China Venezuela Ties: सुपरपावर अमेरिका की छवि दुनिया के दारोगा वाली है. भुक्तभोगी मानते हैं कि अमेरिका, यूज एंड थ्रो पॉलिसी पर चलता है. अपना हित साधने के लिए पास बुलाता है फिर अधर में छोड़ देता है. सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद से अमेरिका निर्विवाद रूप से दुनिया की सबसे प्रमुख आर्थिक ताकत बन गया था. इसलिए वो अपनी सेना को भी उतना ही ताकतवर मानकर इतराता था. आगे इराक से लेकर क्यूबा और वियतमान से लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान तक उसकी कथनी और करनी का लंबा-चौड़ा इतिहास रहा है.

चीन का डिप्लोमेटिक दांव- दुश्मन का दुश्मन दोस्त?

इस भूमिका के बीच बात वर्ल्ड ऑर्डर में नंबर 3 पोजिशन वाले चीन की जो करीब 3 से ज्यादा दशकों से ज्यादा समय से अमेरिका को पछाड़ने का मंसूबा पाले है. अमेरिका को डिप्लोमेटिक दांव से धूल चटाने के लिए चीन ने हर उस देश को गले लगाया जिसका अमेरिका से 36 का आंकड़ा रहा. इसी सिलसिले में पनामा जैसे कई छोटे-छोटे देशों में पैठ बनाने के बाद चीन, दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला से रिश्ते मजबूत कर रहा है, जिसे अमेरिका को आंख दिखाने में डर नहीं लगता है.      

अमेरिका ने तरेरी भौंहें!

हाल ही में वेनेजुएला सरकार के न्योते पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खास दूत और चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्टैंडिग कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट वांग तोंगमिंग वेनेजुएला की राजधानी कराकास पहुंचे थे, वांग, राष्ट्रपति मादुरो के नए कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे. समारोह में बधाई देने के बाद उन्होंने वेनेजुएला को हर तरह की मदद का भरोसा दिलाते हुए राष्ट्रपति भवन में एक मीटिंग की. माना जा रहा है कि  ये सब अमेरिका को अच्छा नहीं लगा होगा.

fallback

50 साल का जश्न

मादुरो के साथ मीटिंग में वांग ने कहा, 'राष्ट्रपति जिनपिंग और राष्ट्रपति मादुरो ने संयुक्त रूप से चीन-वेनेजुएला संबंधों को एक सदाबहार रणनीतिक साझेदारी में अपग्रेड किया है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध नए युग में प्रवेश कर गए हैं.' आपको बताते चलें पिछले साल, चीन और वेनेजुएला के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की 50वीं वर्षगांठ दोनों देशों ने मनाई थी.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में अजमेर जैसा सेक्स स्कैंडल, शहबाज़ शरीफ़ का तख्तापलट? 21वीं सदी में दूसरा कूप देखेगा पाकिस्तान!

उन्होंने कहा कि चीन दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा की गई महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने और विकसित करने तथा दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए वेनेजुएला के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

मादुरो ने कहा कि वेनेजुएला चीन के साथ सदाबहार रणनीतिक साझेदारी विकसित करने को बहुत महत्व देता है और अपने मूल हितों की रक्षा में चीन का दृढ़ता से समर्थन करता है. वेनेजुएला चीन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने, देश के शासन में अनुभवों के आदान-प्रदान को मजबूत करने तथा वेनेजुएला-चीन संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए काम करना चाहता है. 

चार महीने पहले का वो वाकया

पिछले साल अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव (US Venezuela Tension) चरम पर पहुंच गया था. चार महीने पहले सितंबर में अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंधों का बम फोड़ते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का प्राइवेट जेट सीज कर दिया था. मादुरो का जहाज डोमिनिकन रिपब्लिक में सीज हुआ था. मादुरो का जेट यह तय करने के बाद जब्त किया गया था कि इसकी खरीद अन्य आपराधिक मुद्दों के अलावा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन थी. इसके अवाला भी वेनेजुएला के रिश्ते उसके साथ कोई अच्छे नहीं रहे हैं.

CNN की रिपोर्ट की मानें तो यह अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे ठंडे संबंधों में सबसे नया मैटर था. खासकर डोमिनिकन गणराज्य में उनके जेट की जब्ती इस बात का सीधा मैसेज था कि अमेरिका वेनेजुएला की सरकार द्वारा कथित भ्रष्ट आचरण के रूप में मानी जाने वाली चीजों पर नजर बनाने के साथ जांच भी जारी रखे है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news