कछुए की रिंग का सीधा संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है. इसे धारण करने से व्यक्ति का व्यवहार संतुलित, शांत और सौम्य रहता है. हालांकि, यदि इसे सही जानकारी के बिना पहना जाए तो इसके विपरीत प्रभाव भी हो सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ लोगों को कछुए वाली अंगूठी पहनने से बचना चाहिए.
मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. कछुए की अंगूठी पहनने से मेष राशि के जातकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यह अंगूठी इनके जीवन में बाधाएं उत्पन्न कर सकती है, इसलिए मेष राशि के जातकों को इसे पहनने से बचना चाहिए.
कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है. कछुए की अंगूठी धारण करने से इस राशि के जातकों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही धन से जुड़ी परेशानियां बार-बार आ सकती हैं. जिसकी वजब से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. इसलिए कन्या राशि से जुड़े लोग कछुए वाली अंगूठी पहनने से बचें.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ग्रह है. कछुए की अंगूठी पहनने से इस राशि के जातकों पर मंगल दोष लग सकता है. इतना ही नहीं, इसका असर जॉब और बिजनेस पर भी नकारात्मक रूप से पड़ सकता है. इसलिए इस राशि के जातकों को कछुए वाली अंगूठी पहनने से पहले सलाह जरूर लेनी चाहिए.
मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं. इस राशि के जातकों को कछुए की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे गुरु ग्रह कमजोर हो सकता है. इसके परिणामस्वरूप भाग्य का साथ नहीं मिलेगा और जीवन में धन व अन्य परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में मीन राशि के जातक कछुए वाली अंगूठी पहनने से बचें.
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो कछुए वाली अंगूठी मकर और वृषभ राशि के लोगों के लिए शुभ और लाभकारी हो सकता है. इस राशि के लोग अगर यह अंगूठी पहनते हैं तो उन्हें आर्थिक लाभ के साथ-साथ नौकरी-व्यापार में तरक्की भी मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़