Advertisement
trendingPhotos2608097
photoDetails1hindi

बिग बॉस की सबसे डेंजर कंटेस्टेंट, विवादों से काफी पुराना नाता,'बाप पे जाना नहीं' वायरल डायलॉग

Dolly Bindra Birthday: बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई ऐसा कंटेस्टेंट जरूर आता है जो पूरे घर को हिला कर रख देता है और अपनी एक अलग पहचान जरूर बनाता है. अब तक बिग बॉस के 17 सीजन आ चुके हैं. वहीं 18वें सीजन का विजेता भी आज मिल जाएगा.  

डॉली बिंद्रा

1/5
डॉली बिंद्रा

Dolly Bindra Birthday: बिग बॉस के इतिहास में डॉली बिंद्रा सबसे डेंजरस कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं. उनके गुस्से ने हर किसी को हिला कर रख दिया था. आज भी फैंस के दिमाग में उनका गुस्सा याद है. हालांकि डॉली लाइमलाइट से काफी दूर हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ में खुश है और उसे एंजॉय कर रही हैं.    

बिग बॉस के शो से मिली शोहरत

2/5
बिग बॉस के शो से मिली शोहरत

डॉली बिंद्रा अक्सर पंजाबी फिल्मों में नजर आती रहती हैं. टीवी की दुनिया में डॉली ने बिग बॉस के शो से ही जानी जाती है. इसी शो से उन्होंने शोहरत हासिल की. बता दें कि डॉली बिग बॉस के चौथे सीजन में आई थी. अब तक की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ही है. 

डॉली का वायरल डायलॉग

3/5
डॉली का वायरल डायलॉग

बिग बॉस घर में डॉली ने कई कंटेस्टेंट्स को धमकियां भी सुनाई थी. इस शो से उनका एक डायलॉग 'बाप पर मत जा' भी काफी फेमस हुआ था. वे शो में इस डायलॉग को सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती थीं. बिग बॉस सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले तक डॉली पहुंची थी और वे तीसरी पोजिशन पर रही थी.

साल 1996 में की करियर की शुरुआत

4/5
साल 1996 में की करियर की शुरुआत

बता दें कि डॉली बिंद्रा ने साल 1996 में आई खिलाड़ियों के खिलाड़ी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया. जिसमें बिच्छू, खिलाड़ी 420, मदहोशी, मैंने प्यार क्यों किया, दोस्ती और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्में शामिल है. 

 

पंजाबी फिल्मों में आ रही नजर

5/5
पंजाबी फिल्मों में आ रही नजर

हालांकि बिग बॉस के बाद डॉली ने बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आई. वो अब पंजाबी फिल्मों में नजर आ रही हैं और सीरियल्स में भी साइड बाई साइड काम करती नजर आ रही हैं. अगर उनके बैकग्राउंड की बात करें तो उनका पॉलिटिकल  बैकग्राउंड हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़