Taiwan doctor vasectomy: ताइवान के एक प्लास्टिक सर्जन ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए खुद की ही नसबंदी कर डाली. पेशे से प्लास्टिक सर्जन नॉन्ग की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.
Trending Photos
Taiwan doctor vasectomy: दुनियाभर में कई ऐसे काम हैं, जिसमें महारत हासिल करने के बावजूद हम उसे खुद के लिए नहीं कर सकते हैं, जैसे एक डॉक्टर सिर्फ दूसरों की ही सर्जरी कर सकता है. खुद के लिए ऐसा कर पाना लगभग असंभव के बराबर ही है, हालांकि ताइवान में इससे जुड़ा एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां एक डॉक्टर ने खुद ही अपना ऑपरेशन कर डाला. हैरानी की बात ये है कि डॉक्टर ने इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.
खुद से ही कर ली नसबंदी
'ऑडिटी सेंट्रल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान के ताइपी शहर में रहने वाले चेन वी नॉन्ग एक क्लिनिक में प्लास्टिक सर्जन के रूप में काम करते हैं. 3 बच्चों के पिता नॉन्ग की पत्नी को और बच्चे नहीं चाहिए थे. ऐसे में अपनी पत्नी को खुश करने के लिए नॉन्ग ने खुद से ही अपनी नसबंदी कर ली. ऑपरेशन की इस पूरी प्रक्रिया को नॉन्ग ने अपने कैमरे पर रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट भी कर दिया, ताकि इसे देखकर लोग नसबंदी की पूरी प्रक्रिया को जान सकें.
1 घंटे में निपटाई सर्जरी
नॉन्ग ने ऑपरेशन के लिए सबसे पहले खुद को लोकल एनेस्थीसिया दिया. इस पूरी प्रक्रिया में कुल 11 स्टेप्स होते हैं. ऐसे में खुद पर इसे ऑपरेट करना कोई आसान काम नहीं है. नॉन्ग ने 15 मिनट की इस सर्जरी को पूरे 1 घंटे में निपटाया. उनका यह ऑपरेशन सफल भी रहा और वह बिल्कुल सुरक्षित हैं. नॉन्ग ने कहा कि उनके लिए खुद की नसबंदी करना थोड़ा अजीबोगरीब अनुभव था. महिलाओं के लिए यह प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है, हालांकि पुरुषों के लिए यह प्रोसेस थोड़ा आसान होता है.
ये भी पढ़ें- साफ पानी को तरस रहा यूरोप का ये देश ,स्विमिंग पूल में भी भर रहा...!
कानूनी पचड़े से बचे नॉन्ग
नॉन्ग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनकी इस वीडियो को अबतक 40 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. उनकी इस हरकत को लेकर लोगों के मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां लोग नॉन्ग की उनकी पत्नी के प्रति प्रेम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह सुरक्षित नहीं है. इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. कुछ लोगों ने तो नॉन्ग को ताइवान का सबसे निडर शख्स भी बताया है. बता दें कि ऑपरेशन को लेकर नॉन्ग कोई कानूनी पचड़े में नहीं फंसे क्योंकि वह पेशे से एक डॉक्टर हैं और उनके पास सर्जरी के लिए लाइसेंस भी है.