धुआं-धुंआ हुआ कमरा, जान बचाने के लिए चादरों का सहारा लेते लोग, तुर्किये के इस होटल में आग का हाहाकार
Advertisement
trendingNow12610942

धुआं-धुंआ हुआ कमरा, जान बचाने के लिए चादरों का सहारा लेते लोग, तुर्किये के इस होटल में आग का हाहाकार

Turkiye: तुर्किये के एक होटल में भीषण आग लगी है. इस आग में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आग की घटना को देखते हुए मौके पर दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. वहीं घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. 

धुआं-धुंआ हुआ कमरा, जान बचाने के लिए चादरों का सहारा लेते लोग, तुर्किये के इस होटल में आग का हाहाकार

Turkiye: तुर्किये के एक होटल में सोमवार 20 जनवरी 2025 को देर रात बड़ा हादसा हुआ. यहां के एक स्की होटल में भीषण आग लगी है, जिसमें अबतक 10 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग झुलस गए हैं. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इस भीषण आग पर काबू पाया. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.    

ये भी पढ़ें-  सस्ते में चांद पर पहुंचने का चीन ने निकाला जुगाड़, अब कम खर्चे में अंतरिक्ष घूमेगा ड्रैगन

आग से बचने के लिए कूदे लोग 
तुर्की के गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजॉर्ट में एक होटल के रेस्तरां में यह भीषण आग लगी थी. आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. वहीं घबराहट के कारण 2 लोग इमारत से नीचे कूद गए, जिसे उनकी मौत हो गई.  तुर्की के लोकल 'NTV टेलीविजन' के मुताबिक कुछ लोग चादरों के सहारे अपने कमरे से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे.  

धुआं-धुआं हुआ कमरा
गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन ने बताया कि हादसे के दौरान होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे. वहीं होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि आग की घटना के वक्त वह सो रहे थे. जैसे ही उन्हें हादसे के बारे में पता चला वह तुरंत इमारत से भागे.  'NTV टेलीविजन' से बात करते हुए नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि उन्होंने करीब 20 मेहमानों को  होटल से बाहर निकालने में मदद की. उन्होंने बताया कि आग के कारण होटल में हर तरफ धुंआ भर गया था, जिससे मेहमानों को आग से बचाने के लिए रास्ता खोजना काफी मुश्किल हो गया था.  

ये भी पढ़ें- हिंदुओं पर अत्याचार की हदें पार कर दीं अब भारत के दुश्मन को राष्ट्रपिता बनाएगा यूनुस का बांग्लादेश

लकड़ी से फैली आग 
स्की प्रशिक्षक ने कहा,' मैं अपने कुछ स्टूडेंट्स से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे.' अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अनुमान जताया जा रहा है कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के जरिए आग तेजी से फैली है. बता दें कि कार्तलकाया तुर्की के इस्तांबुल से लगभग 300km पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय इलाके में स्थित एक फेमस स्की रिसॉर्ट है. तुर्किये में इस समय स्कूलों की छुट्टी पड़ी हुई है. ऐसे में वहां के कई होटल पर्यटकों से भरे हुए हैं. कार्तलकाया में आग बुझाने के लिए दमकल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को तुंरत घटना वाली जगह पर भेजा गया. वहीं सावधानी के लिए रिजॉर्ट के बाकी होटलों को भी खाली करा लिया गया है. 

Trending news