Spain: स्पेन में स्की लिफ्ट गिरने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया. हादसे को लेकर स्पेन के राष्ट्रपति ने भी दुख व्यक्त किया है. हादसे में किसी की जान जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
Trending Photos
Spain: स्पेन में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां पर एक रिजॉर्ट में स्की लिफ्ट गिरने से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. यह घटना 18 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे हुई. इस हादसे में कुल 30 लोगों को चोट आई है.
हवा में झूलते रहे लोग
'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा हु्स्का प्रांत में एस्टुएन इलाके के एक रिजॉर्ट में हुआ. हादसे के दौरान रिजॉर्ट में 80 लोग फंस गए और चेयरलिफ्ट में अटक गए. रिपोर्ट के मुताबिक हादसा तब हुआ जब केबल में किसी तरह की समस्या होने पर चेयरलिफ्ट लाइन गिर गई. इससे चेयरलिफ्ट 15 मीटर की ऊंचाई तक हवा में लटक गई. घटना के दौरान मौजूद एक व्यक्ति ने स्पेनिश टीवी के साथ बातचीत में बताया कि हादसे के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे एक चरखी का पहिया टूट गया है या ढीला हो गया है और इससे केबल इधर-उधर उछलने लगी है. ऐसा होने पर हम बार-बार ऊपर और नीचे झूल रहे थे. इस दौरान कुछ लोग जमीन से टकरा रहे थे, जिससे उनके चेहरे और शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं.
घायलो को पहुंचाया अस्पताल
हादसे में घायल 10 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अबतक हादसे में किसी की मौत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ वीडियोज में दर्जनों लोग स्की लिफ्ट टूटने के बाद पहाड़ पर बर्फ में खड़े नजर आ रहे हैं. ये लोग वहीं फंस गए थे.
At least 30 people have been injured, including 10 critically following a chairlift collapse at the Astún ski resort in northern Spain.
Rescue helicopters transported the injured to nearby hospitals.#Spain pic.twitter.com/2jElt8HVav
— BlueGreen Planet (@De_le_Vega) January 18, 2025
हादसे के बाद आस-पास के सभी अस्पतालों को सूचित किया गया, जिसके बाद हेलीकॉप्टर, फायर फाइटर और एंबुलेंस की मदद से लोगों को वहां से निकाला गया.
ये भी पढ़ें- देखी नहीं होगी ऐसी तबाही, जब समंदर के बीच एक हफ्ते धधकती रही आग, फिर...
पीएम ने जताया दुख
हादसे को लेकर स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी से वह स्तब्ध हैं. घायल लोगों और उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. सांचेज ने कहा कि उन्होंने आरागॉन के राष्ट्रपति जॉर्ज एज्कॉन से बात की है और उन्हें सरकार की ओर से पूरी मदद देने की बात कही है. घायलों के परिवारवालों के लिए फोनलाइन भी सेटअप किया गया है. वहीं आरागॉन के राष्ट्रपति जॉर्ज एज्कॉन ने कहा कि घायलों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.