जंग की आग में समा गए किम के 300 लड़ाके, 2700 से ज्यादा करा रहे मरहम-पट्टी, अब क्या करेगा तानाशाह?
Advertisement
trendingNow12599325

जंग की आग में समा गए किम के 300 लड़ाके, 2700 से ज्यादा करा रहे मरहम-पट्टी, अब क्या करेगा तानाशाह?

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में नॉर्थ कोरियाई सैनिकों का चारे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस जंग में अबतक 300 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हो गई है और 2,700 जवान घायल हो गए हैं. 

जंग की आग में समा गए किम के 300 लड़ाके, 2700 से ज्यादा करा रहे मरहम-पट्टी, अब क्या करेगा तानाशाह?

Russia Ukraine War:  रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को 3 साल पूरे होने वाले हैं. जंग को लेकर यूक्रेन हमेशा आरोप लगाता आया है कि रूस युद्ध लड़ने के लिए उत्तर कोरियाई सैनिकों का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं बीते 11 जनवरी 2025 को यूक्रेनी सैनिकों ने 2 घायल उत्तर कोरियाई सैनिकों को हिरासत में भी लिया था. वहीं अब साउथ कोरिया की स्पाई एजेंसी का दावा है कि रूस के लिए यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे 300 नॉर्थ कोरियाई सैनिकों की अबतक मौत हो चुकी है. साथ ही 2,700 कोरियाई सैनिक घायल भी हुए हैं. 

ये भी पढ़ें-   ड्रैगन को 'जेड मोड़ टनल' का तमाचा, खौफ में आकर LAC पर चीनी सैनिक कर रहे मिलिट्री ड्रिल

चारा बन रहे कोरियाई सैनिक 
'सिओल स्पाई एजेंसी' ने सोमवार 13 जनवरी 2025 को दावा किया कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने मॉस्को की मदद के लिए 10,000 से अधिक सैनिकों को चारे के तौर पर भेजा है. इसके बदले में रूस कोरिया को सैटेलाइट प्रोग्राम और भारी स्वीकृत हथियारों के लिए रूसी तकनीकी की मदद पहुंचाएगा. हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया थी कि कीव ने 2 घायल उत्तर कोरियाई सैनिकों को पकड़ा है और उनकी पूछताछ की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- इस देश पर दस्‍तक दे रही महाप्रलय! आ गई खत्‍म होने की तारीख, निवासियों को... 

300 कोरियाई सैनिकों की मौत 
'द कोरियन हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉमेकर ली सिओंग क्विउन ने बताया कि रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती कुर्स्क इलाके को शामिल करने के लिए हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरियाई सेना के बीच हताहतों की संख्या  3,000 से ज्यादा हो गई है, जिसमें 300 मौतें और 2,700 घायल सैनिक शामिल हैं. ली के मुताबिक नॉर्थ कोरिया के विशिष्ट स्टॉर्म कोर के जवानों को बंदी बनाने के बदले खुद को मार देने का आदेश दिया गया है. 

खुद मर जाना मगर पकड़े न जाना 
मरे हुए उत्तर कोरियाई सैनिकों के पास से मिले मेमो के मुताबिक उत्तर कोरियाई प्रशासन ने सैनिकों को कैप्चर होने से पहले सुसाइड करने या खुद को विस्फोट से उड़ाने के लिए दबाव बनाया है. ली के मुताबिक कुछ उत्तर कोरियाई सैनिकों को माफी दी गई थी या कुछ सैनिक अपनी स्थिति सुधारने के लिए नॉर्थ कोरिया की वर्कर्स पार्टी में शामिल होना चाहते थे. 'नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस' के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिकों को आधुनिक युद्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिस कारण बड़ी संख्या में सैनिक हताहत हुए हैं. 

Trending news