'मैम प्लीज एक सेल्फी...' भारतीयों की इस डिमांड से परेशान रूसी महिला ने निकाला देसी जुगाड़, कमा लिए खूब पैसे
Advertisement
trendingNow12609608

'मैम प्लीज एक सेल्फी...' भारतीयों की इस डिमांड से परेशान रूसी महिला ने निकाला देसी जुगाड़, कमा लिए खूब पैसे

Russia: भारत के गोवा घूमने आई एक रूसी महिला ने भारतीयों की बार-बार तस्वीरे के लिए पूछने की आदत से परेशान होकर एक क्रिएटिव आईडिया निकाला. महिला के इस आईडिया को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है. 

'मैम प्लीज एक सेल्फी...' भारतीयों की इस डिमांड से परेशान रूसी महिला ने निकाला देसी जुगाड़, कमा लिए खूब पैसे

Russia: भारत में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी कोई विदेशी यहां घूमने आते हैं तो कई भारतीय लोग उनके साथ तस्वीर लेने के लिए उनके पीछे पड़ जाते हैं. एक हद तक तो विदेशियों को शायद यह पसंद भी आता हो, लेकिन कई बार भीड़ के कारण उनके लिए यह मुसीबत भी बन जाती है. अब एक विदेशी महिला ने इस समस्या से बचने का एक अनोखा तरीका निकाला, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. 

ये भी पढ़ें- महिला की जान के लिए आफत बनी नोज रिंग, घंटों तक कुर्सी में फंसी रही नाक, फायर फाइटर्स ने बचाया

 

'1 सेल्फी के लिए 100 रुपये.'
रूस की एंजलीना नाम की एक महिला भारत के गोवा घूमने आई थी. गोवा बीच में घूमने के दौरान कुछ लोग बिना समय गंवाए बार-बार उनके साथ सेल्फी लेने पहुंचे जा रहे थे. ऐसे में महिला ने इससे बचने के लिए एक क्रिएटिव आईडिया निकाला. महिला अपने साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए 100 रुपये की मांग करने लगी. इसके लिए वह अपने साथ एक पोस्टर लेकर चलने लगी, जिसमें लिखा था '1 सेल्फी के लिए 100 रुपये.' हैरानी की बात ये है कि लोग एंजलीना के साथ सेल्फी लेने के लिए 100 रुपये देने के लिए भी तैयार थे. 

महिला ने शेयर किया वीडियो 
महिला ने खुद इस घटना को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.

इस पोस्ट में महिला ने बताया कि लोग एक फोटो के लिए उसके पीछे पड़ने लगते हैं. इससे थककर उसने एक समाधान निकाला है. इसके बाद महिला '1 सेल्फी के लिए 100 रुपये' वाला पोस्टर लेकर बीच में घूमने लगती हैं. महिला ने अपने इस क्रिएटिव आईडिया के जरिए काफी पैसे कमा लिए. 

ये भी पढ़ें-  महिला ने 1 मिनट के अंदर जांघों से तोड़ डाले 5 बड़े-बड़े तरबूज, वीडियो देखे रह जाएंगे हक्के-बक्के

इंटरनेट यूजर्स ने की तारीफ 
वीडियो के आखिर में एंजलीना दिखाती हैं कि उन्होंने फोटों खिंचवाकर दिनभर में अच्छे खासे पैसे कमा लिए. खैर इस बिजनेस में उन्हें कितना मुनाफा हुआ है उसका ठीक से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कम से कम 4-5 लोग एंजलीना साथ तस्वीर लेने के लिए आए थे. एंजलिना के इस क्रिएटिव आईडिया की नेटिजेंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह भारतीयों को भारतीयों से अधिक जानती हैं. वहीं एक यूजर ने विदेशियों के लिए भारत में इसे परफेक्ट बिजनेस बताया. 

Trending news