Mikhail Shatsky: रूस में घुसकर यूक्रेन का 'लंका'कांड? मिसाइल डिजाइनर के मर्डर ने पुतिन को हिला दिया!
Advertisement
trendingNow12557034

Mikhail Shatsky: रूस में घुसकर यूक्रेन का 'लंका'कांड? मिसाइल डिजाइनर के मर्डर ने पुतिन को हिला दिया!

Russia Ukraine War Mikhail Shatsky killed: 

ikhail Shatsky file photo

Mikhail Shatsky Killed: दुनिया अगर शतरंज की बिसात है तो अमेरिका को उसका कथित बादशाह, उसके बाद परमाणु बमों के जखीरे यानी पावरहाउस मोड में रूस का नाम आता है. सुपरपावर कौन? इस बहस से इतर पुतिन (Vladimir Putin) रूस को दुनिया का बेताज बादशाह बताते हैं. ये भूमिका इसलिए, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि अमेरिका की शय पर यूक्रेन ने मॉस्को में पुतिन के एजेंट्स की आंख से काजल चुराते हुए उनकी नाक के नीचे उनके सबसे बड़े डिफेंस माइंड्स में से एक टॉप मिसाइल प्रोग्रामर को मार दिया.

ज़ी न्यूज़ इस दावे की पुष्टि नहीं करता, लेकिन ये सच है कि टॉप रूसी मिसाइल वैज्ञानिक की हत्या से हड़कंप मच गया है. चूंकि पुतिन खुद एक सीक्रेट एजेंट रह चुके हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि ये चूक उन्हें सहन नहीं हो पा रही है.

'कीव इंडिपेंडेंट' की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) की जंग में इस्तेमाल की गई मिसाइलों को डेवलप करने वाली रूसी कंपनी मार्स डिजाइन ब्यूरो के डिप्टी जनरल डिजाइनर और सॉफ्टवेयर हेड मिखाइल शेट्स्की की हत्या हो गई है. एक टेलीग्राम चैनल और अन्य रूसी और यूक्रेनी सोर्स के मुताबिक, क्रेमलिन से 8 मील दूर कुज़्मिंस्की फारेस्ट पार्क में एक अज्ञात हत्यारे ने गोली मारकर मिखाइल की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- सैंडविच से काम चलाएं या लंच ब्रेक लें? ब्रिटिश पीएम और विपक्ष में क्यों छिड़ गई डिबेट

मिखाइल शेट्स्की की मौत से पुतिन को सदमा!

रूसी मीडिया इस खबर पर सधी प्रतिक्रिया दे रही है. उनका कहना है कि जांच जारी है. इस बीच मिखाइल का जाना पुतिन के लिए कितना बड़ा झटका है, इसके बारे में आपको बताते हैं. मिखाइल शेट्स्की जिस कंपनी में तैनात थे वो रूसी स्पेस एजेंसी और मिलिट्री के लिए हथियार बनाने के साथ रक्षा प्रणासी तैयार करती है. इस कंपनी की रिपोर्टिंग रूसी रक्षा मंत्रालय को होती है. मिखाइल एक काबिल प्रोफेसर भी थे, जो रूसी Kh-59 क्रूज़ मिसाइल को Kh-69 स्तर पर अपग्रेड करने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. इस मिसाइल का व्यापक इस्तेमाल रूसी सैनिक यूक्रेन पर हमला करने के लिए करते हैं.

शेट्स्की रूसी ड्रोन, एविएशन और स्पेस कंपनी में AI तकनीक को शामिल करने के अगुवा रहे हैं. शेट्स्की की मौत की पहली खबर क्रेमलिन विरोधी पत्रकार अलेक्जेंडर नेवज़ोरोव ने दी. हत्या की खबर ब्रेक करते हुए उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, 'HUR ने 'एक विशेष रूप से खतरनाक अपराधी को खत्म कर दिया.'

'यूक्रेन का बुरा सोचने वाले खत्म होंगे'

नेवज़ोरोव ने शेट्स्की जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर साझा की जो बर्फ में मृत पड़ा था. हालांकि कीव इंडिपेंडेंट उनके दावों की पुष्टि नहीं करता. उनके सूत्र ने कहा, 'जो कोई भी रूसी सैन्य-औद्योगिक परिसर के विकास और यूक्रेन में रूसी आक्रामकता का किसी भी रूप में समर्थन करेगा वो यूक्रेन की फौज के निशाने पर रहेगा.'

Trending news