पालतू कुत्ते ने 12 साल की लड़की को बुरी तरह नोचा, चेहरे पर आई गंभीर चोटें, लगाने पड़े 20 टांके
Advertisement
trendingNow11803441

पालतू कुत्ते ने 12 साल की लड़की को बुरी तरह नोचा, चेहरे पर आई गंभीर चोटें, लगाने पड़े 20 टांके

Pet Dog Attack: निकी ने कहा, 'सर्जरी के बाद मुझे घबराहट हो रही थी और मैं अपना चेहरा नहीं देख पा रही थी क्योंकि मैं यह देखने से डर रही थी कि मैं कैसी दिखूंगी.'

पालतू कुत्ते ने 12 साल की लड़की को बुरी तरह नोचा, चेहरे पर आई गंभीर चोटें, लगाने पड़े 20 टांके

Australia News: मेलबर्न के ड्रोइन उपनगर में 12 वर्षीय एक लड़की को उसके पालतू कुत्ते ने बुरी तरह से घायल कर दिया. लड़की कुत्ते को चूमने के लिए झुकी थी. गुरुवार दोपहर को जब लड़की निकी क्रिसेंथोपोलोस स्कूल से लौटने के बाद नाश्ता कर रही थी, तभी ओली नाम का अमेरिकन बुल टेरियर कुत्ता गुर्राने लगा. जैसे ही लड़की ने उससे गुर्राने से मना किया और उसे चूमने के लिए झुकी, ओली ने उसके चेहरे पर काट लिया.

ऑस्ट्रेलिया की 7 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमले में उसका होंठ फट गया और दांत टूट गए. चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया और वह अभी भी अस्पताल में है. निकी की मां तान्या ने कहा कि हमले के बाद उन्होंने कुत्ते को हटा दिया है.

निकी को 20 टांके लगाने पड़े
डेली मेल की खबर के मुताबिक उसे 20 टांके लगाने पड़े और आशंका है कि उसकी कुछ चोटें स्थायी हो सकती हैं. निकी ने कहा, 'सर्जरी के बाद मुझे घबराहट हो रही थी और मैं अपना चेहरा नहीं देख पा रही थी क्योंकि मैं यह देखने से डर रही थी कि मैं कैसी दिखूंगी.'

निकी को संभवतः कई और सर्जरी की आवश्यकता होगी, जिसमें चेहरे फिर से पुरानी तरह से दिखने लगे और इसके आलावा उसे दंत चिकित्सा की जरुरत होगी.

पारिवारिक मित्र ने लोगों से निकी की मदद करने की अपील  
पारिवारिक मित्र कैरोलिन लॉरेंस ने निकी के चिकित्सा खर्चों में मदद करने के लिए एक धन संचयक संस्था की स्थापना की है. उन्होंने कहा, 'जब हमने (निकी) की तस्वीरें देखीं, तो वह बहुत भयानक थीं.'

लॉरेंस ने GoFundMe पेज पर लिखा कि तान्या के माता-पिता भी 'बहुत बीमार हैं... इसलिए इस समय जीवन उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया है.' GoFundMe 12 साल की बच्ची के लिए 15,000 डॉलर जुटाने की उम्मीद कर रहा है.

Trending news