Taiwan Earthquake: ताइवान में भूकंप के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माता-पिता अपने छोटे से बच्चे को भूकंप से बचाने के लिए शील्ड बनते हैं. यह वीडियो आपको जरूर इमोशनल कर देगा.
Trending Photos
Taiwan Earthquake: कहते हैं कि माता-पिता हर मुसीबत में अपने बच्चे के लिए ढाल बनकर खड़े होते हैं. ऐसा हम सबने कई मौकों पर जरूर सुना होगा. वहीं अब इसका एक नमूना हाल ही में ताइवान में देखने को मिला है. बता दें कि ताइवान में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसमें अबतक 27 लोग घायल हो गए. वहीं इस हादसे के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें माता-पिता का अपने बच्चे के प्रति अपार स्नेह देखने को मिल रहा है.
ढाल बने माता-पिता
ताइवान में भूकंप को लेकर 'वेदर मॉनीटर' की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में तेज भूकंप के झटकों के दौरान माता-पिता अपने दुधमुंहे बच्चे के लिए ढाल बनते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कमरे में माता-पिता और बीच में उनका एक छोटा सा बच्चा सो रहा है. इस दौरान तेज भूकंप के कारण पूरा कमरा जोर-जोर से हिलने लगता है.
नन्हीं जान को लगाए रखे कलेजे
भूकंप का एहसास होते ही माता-पिता तुरंत एक्टिव होते हैं और दोनों बीच में सो रहे अपने बच्चे को गले लगाकर उसे किसी भी तरह की अनहोनी से बचाने की कोशिश करते हैं.
A father and mother shielded their child during a 6.0 magnitude earthquake in Taiwan (JAN 21, 2025
Parents: the ultimate shield of love , protecting their child from life's toughest tremors. #earthquake https://t.co/YiIqRDtXfm pic.twitter.com/Lj2UgVgCiQ
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) January 21, 2025
एक ओर जहां कमरा भूकंप के कारण हिल रहा होता है तो वहीं माता-पिता बिना अपनी जान की परवाह किए अपने बच्चे को बचाने के लिए शील्ड का रूप धारण करते हैं. 'X' पर वायरल हो रहा वीडियो हर किसी को इमोशनल कर रहा है.
ताइवान में भूकंप से आफत
बता दें कि ताइवान में भूकंप का झटका वहां के लोकल समयानुसार देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई जा रही है. भूकंप इतना तेज था कि इसके बाद देशभर में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया. इसके चलते लगभग 2 करोड़ लोग खतरे में बताए जा रहे हैं. ताइवान की सरकार ने सुनामी को लेकर लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है. साथ ही लोगों को समुद्र से दूर रहने के लिए भी कहा है.