Pakistan: भारत घूमकर पाकिस्तान लौटे ऐक्टर ने कहा- वहां खुशी है.. रंग है, भड़क गए कट्टरपंथी
Advertisement
trendingNow12609935

Pakistan: भारत घूमकर पाकिस्तान लौटे ऐक्टर ने कहा- वहां खुशी है.. रंग है, भड़क गए कट्टरपंथी

Pakistan News: पाकिस्तान के जाने-माने फैशन डिजाइनर और ऐक्टर दीपक परवानी ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. भारत से पाकिस्तान लौटने के बाद उन्होंने भारत की तुलना में पाकिस्तान की स्थिति को लेकर खुलकर अपनी राय रखी.

Pakistan: भारत घूमकर पाकिस्तान लौटे ऐक्टर ने कहा- वहां खुशी है.. रंग है, भड़क गए कट्टरपंथी

Pakistan News: पाकिस्तान के जाने-माने फैशन डिजाइनर और ऐक्टर दीपक परवानी ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी. भारत से पाकिस्तान लौटने के बाद उन्होंने भारत की तुलना में पाकिस्तान की स्थिति को लेकर खुलकर अपनी राय रखी. दीपक ने कहा कि भारत में लोगों की जिंदगी कहीं ज्यादा खुशहाल और आजाद है. उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान में कट्टरपंथियों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोग उनके बयान से सहमत भी हैं.

भारत और पाकिस्तान में बड़ा अंतर

सिंधी हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले दीपक परवानी ने एक टॉक शो में भारत और पाकिस्तान की जिंदगियों के बीच बड़ा अंतर बताया. उन्होंने कहा कि भारत में लोग ज्यादा खुश रहते हैं. वहां आम लोग खुलकर हंसते हैं और अपनी जिंदगी जीते हैं. महिलाएं सड़कों पर आजादी से चलती हैं. साइकिल और बाइक चलाती हैं. यहां तक कि रिक्शा चालक और टैक्सी ड्राइवर भी डिजिटल पेमेंट करते हैं.

भारत में खुलापन..

दीपक ने कहा कि भारत की सड़कों पर खुलेपन और संरचना का अलग ही अनुभव होता है. यह सिर्फ भौतिक सुविधाओं की बात नहीं है. भारत में जो गतिशीलता और ऊर्जा है.. वह पाकिस्तान में नहीं दिखती. वहां सड़कों पर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ हैं. जबकि कराची की सड़कों की हालत इसके बिल्कुल विपरीत है.

सोशल मीडिया पर बंटा पाकिस्तान

दीपक के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. जहां कुछ लोग उनके विचारों का समर्थन कर रहे हैं. वहीं कई उन्हें पाकिस्तान छोड़कर भारत जाने की सलाह दे रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि जो लोग भारत गए ही नहीं हैं.. वे उनकी बातों को कैसे समझेंगे? वहीं, डॉ. नोशीन जरीन खान ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी कमजोरियों को स्वीकार करना चाहिए. हमारी अर्थव्यवस्था खराब है, सुरक्षा व्यवस्था कमजोर है और देश के लोग भ्रम में जी रहे हैं कि हम सबसे बेहतर हैं.

पाकिस्तान के पक्ष में तर्क

कुछ लोग दीपक परवानी के बयान से नाराज हैं. यूट्यूब पर बुशरा जुबैर नाम की एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को उतना ही सम्मान मिलता है, जितना दुनिया के अन्य देशों में. दीपक को शिकायतें बंद करनी चाहिए. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि अगर भारत इतना पसंद है तो वहीं चले जाओ.

दीपक का सफर

दीपक परवानी का करियर दो दशकों से भी ज्यादा लंबा है. उनके नाम सबसे बड़े कुर्ते का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके डिजाइन केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मशहूर हैं. 2014 में बुल्गारियन फैशन अवॉर्ड्स ने उन्हें दुनिया के छठे सबसे अच्छे फैशन डिजाइनर का खिताब दिया था. दीपक ने न केवल फैशन में बल्कि अभिनय में भी नाम कमाया है. उन्होंने पाकिस्तानी टीवी शो "मेरे पास पास" (2004-05) में अभिनय किया.

धार्मिक समरसता का संदेश

हाल ही में दीपक ने दिवाली के अवसर पर एक पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटी शामिल हुए. हालांकि, इस पर भी कुछ कट्टरपंथियों ने सवाल उठाए. दीपक और उनके मेहमानों ने इस आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि धार्मिक सहिष्णुता और समरसता को बढ़ावा देना जरूरी है.

Trending news