Protests in Pakistan: पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल मुनीर ने सबसे पहले इमरान की मदद करनेवालों को टारगेट किया है. इसमें सबसे पहला नाम है आईएसआई के पूर्व चीफ जनरल फैज हमीद का और अब पाकिस्तान में इमरान के करीबी फैज हमीद के खिलाफ फंदा तैयार हो गया है.
Trending Photos
Pakistan Army Chief: एक कहावत है जब गीदड़ की मौत आती है तो वो शहर की तरफ भागता है. अगर पाकिस्तान के हिसाब से देखें तो ये कहावत होगी जब जनरल की मौत आती है तो वो जनता पर बंदूक तानता है. पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में इस समय यही हो रहा है. पाकिस्तानी फौज के ऑर्डर पर गिरफ्तारियां हो रही हैं. एक-दो नहीं पूरे 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी आर्मी का सच लिख दिया.
पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने ऐसा काम किया..जिसे सुनकर पाकिस्तानी कह रहे हैं कि जनरल सरफिरा हो गया है. पाकिस्तानी सेना ने 150 पाकिस्तानियों के खिलाफ एक्शन लिया है. आरोप है कि ये वो लोग हैं जो सोशल मीडिया पर पाकिस्तान आर्मी और टॉप जनरल आसिम मुनीर के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं और ऐसा करनेवालों में ज्यादातर लोग इमरान खान की पार्टी से जुड़े हुए हैं. इसलिए पाकिस्तानी सेना का एक्शन इमरान खान के खिलाफ भी शुरू हो गया है.
इमरान के मददगारों पर निशाना
पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल मुनीर ने सबसे पहले इमरान की मदद करनेवालों को टारगेट किया है. इसमें सबसे पहला नाम है आईएसआई के पूर्व चीफ जनरल फैज हमीद का और अब पाकिस्तान में इमरान के करीबी फैज हमीद के खिलाफ फंदा तैयार हो गया है.
पाकिस्तान में रहकर वहां की सेना के खिलाफ लिखना पानी में रहकर मगरमच्छ से दुश्मनी करने जैसा है. हालांकि पाकिस्तान में अबतक कभी ऐसा नहीं हुआ और अगर किसी ने ऐसा किया तो वो ये बताने के लिये जिंदा नहीं बचा इसलिये जनरल मुनीर ने भी अपने खिलाफ लिखने वालों के सरदार यानी इमरान खान के खिलाफ एक्शन लिया है. बताया यही जा रहा है कि इमरान खान की गर्दन तक पहुंचने के लिये फैज हमीद को टारगेट किया जा रहा है.
पाकिस्तानी सेना के लिये ये मामला इतना संगीन है कि पीएम शहबाज शरीफ ने इसके लिए एक स्पेशल टीम तैयार की है जिसका नाम है फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी FIA.
FIA ने अबतक 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है
22 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है
इनके खिलाफ एक खास एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है
आरोपियों को पकड़ने के लिये 117 जगहों पर छापे मारे गये
और ये छापे ज्यादातर पाकिस्तानी पंजाब में मारे गये हैं
पाकिस्तानी पंजाब वो इलाका है, जहां शहबाज शरीफ की पार्टी की सरकार है. इसके बावजूद शहबाज इन्हें सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं रोक पा रहे हैं.
पाकिस्तान में मुनीर का ऑर्डर शहबाज के लिए पत्थर की लकीर के बराबर है. मुनीर के ऑर्डर के खिलाफ जाना शहबाज के लिये मुमकिन नहीं है. इसलिये शहबाज किसी कठपुतली की तरह आर्मी चीफ की हां में हां मिला रहे हैं.
फिलहाल एक और दावा किया गया है कि बहुत सारे इमरान समर्थक जो विदेशों में मौजूद हैं वो भी पाकिस्तानी सेना के खिलाफ बयान लिखकर उन्हें सपोर्ट दे रहे हैं और ये देखकर जनरल का पारा गर्म हो रहा है..जिसका बदला वो इमरान खान से ले रहे हैं.