रूस-यूक्रेन जंग में धड़ाधड़ मर रहे उत्तर कोरियाई सैनिक, 4 महीने के अंदर साफ हो जाएगी किम की सेना, इस रिपोर्ट का दावा
Advertisement
trendingNow12606920

रूस-यूक्रेन जंग में धड़ाधड़ मर रहे उत्तर कोरियाई सैनिक, 4 महीने के अंदर साफ हो जाएगी किम की सेना, इस रिपोर्ट का दावा

North Korean Army: रूस-यूक्रेन की जंग में उत्तर कोरियाई सैनिकों को चारा बनाया जा रहा है. ये सैनिक रूस की तरफ से लड़ते हुए मौत को गले लगा रहे हैं. सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस जंग में पूरी उत्तर कोरियाई सेना साफ हो सकती है. 

 

रूस-यूक्रेन जंग में धड़ाधड़ मर रहे उत्तर कोरियाई सैनिक, 4 महीने के अंदर साफ हो जाएगी किम की सेना, इस रिपोर्ट का दावा

North Korean Army: रूस-यूक्रेन के बीच लगभग 3 साल से चल रहे युद्ध में उत्तर कोरियाई सैनिक चारे के रूप में काम कर रहे हैं. तानाशाह किम जोंग उन के ये सिपाही जंग में रूस की तरफ से लड़ रहे हैं, हालांकि सही ट्रेनिंग न मिलने और अनुभव की कमी होने के कारण ये सैनिक चंद मिनटों में ही युद्ध में ढेर होते नजर आ रहे हैं. सामने आई एक स्टडी के मुताबिक रूस की ओर से लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिक कुछ ही हफ्तों में साफ होने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को 3 पत्नियों से कितने बच्चे? जानें परिवार की पूरी कुंडली

मारे जाएंगे सारे कोरियाई सैनिक 
'द सन' में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक 'इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर' ( ISW)की एक स्टडी के मुताबिक कुर्स्क इलाके में रूस की ओर से तैनात उत्तर कोरियाई सैनिक 12 हफ्तों के अंदर या तो मारे जाएंगे या फिर घायल हो जाएंगे. युद्ध से जुड़ा यह संस्थान रूस-यूक्रेन युद्ध की शुरुआत से ही जंग की स्थिति को ट्रैक कर रहा है. ISW के मुताबिक इस जंग में प्रतिदिन 92 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हो रही है. लगातार यह स्थिति बने रहने से मध्य अप्रैल तक किम की सेना पूरी तरह से साफ हो सकती है. 

मारे गए 3 हजार से अधिक सैनिक 
बता दें कि उत्तर कोरिया की ओर से 12 हजार से भी अधिक सैनिक रूसी सेना की तरफ से लड़ने के लिए भेजे गए हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने जानकारी दी थी कि कुर्स्क इलाके में अबतक 3,800 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक मारे जा चुके हैं. हाल ही में यूक्रेन की ओर से 2 घायल उत्तर कोरियाई सैनिकों को भी पकड़ा गया था. इतना ही नहीं यूक्रेनी स्पेशल फोर्स ने कुर्स्क इलाके में मरे हुए सैनिकों की खोज के दौरान 1 दर्जन से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिकों के शव देखे थे. इनमें से एक सैनिक जिंदा था, जिसने यूक्रेनी सैनिकों को देखते ही खुद को बम से उड़ा लिया था.  

ये भी पढ़ें- ईरान के सुप्रीम कोर्ट में तड़ातड़ बरसी गोलियां, अंदर घुसकर दो जजों की हत्या

दूसरी पहचान से रह रहे कोरियाई सैनिक 

बता दें कि रूस की ओर से जंग में हिस्सा ले रहे उत्तर कोरियाई सैनिकों को लेकर मॉस्को और प्योंगयैंग की ओर से अबतक कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, हालांकि इसके कई सारे प्रमाण अबतक सामने आ चुके हैं. पिछले महीने दिसंबर 2024 में यूक्रेनी मिलिट्री की ओर से एक उत्तर कोरियाई सैनिक की डायरी के कुछ पन्ने रिलीज किए गए थे, जिसमें सैनिक ने किम जोंग उन के लिए अपना जीवन कुर्बान करने की बात लिखी थी. इस सैनिक के पास एक फेक आईडी भी थी, जिसमें उसकी पहचान एक साइबेरियन व्यक्ति के तौर पर बताई गई थी. 

Trending news