टीवी शो देखकर देश ही छोड़ दिया, इस गे कपल की कहानी हैरान कर देगी
Advertisement
trendingNow12611232

टीवी शो देखकर देश ही छोड़ दिया, इस गे कपल की कहानी हैरान कर देगी

America: अमेरिका के एक गे कपल मे कोविड के दौरान एक ब्रिटिश रियलिटी टीवी शो देखकर अपनी पूरी लाइफस्टाइल ही बदल दी. ये दोनों कपल टीवी शो से इतना प्रभावित हुए कि इसकी तरह जीने के लिए अपना देश छोड़ दूसरे देश जा बसे. 

 

टीवी शो देखकर देश ही छोड़ दिया, इस गे कपल की कहानी हैरान कर देगी

America: किसी भी कंपनी या नए काम को शुरु करने के लिए आईडिया की जरूरत होती है. वहीं अमेरिका के एक कपल ने तो जीवन जीने का ही एक नया आईडिया सूझ लिया. इसके लिए ये अपना देश छोड़ दूसरे देश पर जा बसे. ये कहानी है अमेरिका के रहने वाले गे कपल ऑस्टिम मलिंस और जैक रिचर्ड्स की जिन्होंने एक टीवी शो देखते ही अपने जीने का नजरिया बदल दिया. 

ये भी पढ़ें- Taiwan Tsunami Alert: आधी रात को हिलने लगीं ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, अब आया सुनामी का अलर्ट, खतरे में 2 करोड़ लोग

टीवी शो ने बदल दी जिंदगी 
जैक और ऑस्टिन कई सालों से दोस्त थे. साल 2020 में न्यू यॉर्क के एक ट्रिप में दोनों को प्यार हुआ और फिर दोनों एकसाथ रहने लगे. 2 साल बाद कपल ने शादी भी कर ली. 'CNN' के साथ बातचीत में ऑस्टिन और जैक ने बताया कि कोविड के समय दोनों साथ रहते थे. इस दौरान उनका अधिकतर समय टीवी देखने में गुजरता था. ऑस्टिन ने बताया कि उस वक्त टीवी पर ' एस्केप टू द चैट्यू' नाम से एक ब्रटिश रियलिटी शो आता था, जिसमें कपल 19वीं सदी के एक फ्रेंच महल को खरीदकर उसे रेनोवेट करते हैं. इसी टीवी शो से दोनों गे कपल के दिमाग में भी यही आईडिया आया. 

देश ढूंढने निकले कपल 
ऑस्टिन और जैक ने भी एक पुराने महल को खरीदकर उसे रेनोवेट करने का आईडिया सोचा, हालांकि उनका यह सपना इस छोटे से शहर में पूरा हो पाना संभव नहीं थी. कपल ने सोचा कि इसके लिए वे यूरोप शिफ्ट हो जाएंगे, लेकिन लैंग्वेज बैरियर के कारण उनके लिए ऐसा कर पाना मुश्किल हो रहा था. वहीं जैक की नौकरी में उनके अधिकतर क्लाइंट्स भी अमेरिका से ही थे. ऐसे में उन्होंने ऐसे देश की तलाश की जहां की भाषा वे आसानी से सीख सकते हों और वह अमेरिका के पास हो.  

ये भी पढ़ें- Photos: अमेरिका ने बनाया इतना ऊंचा बांध, ग्रैविटी भी नहीं करती काम, हवा में तैरती रहती हैं चीजें

 

उरुग्वे बना परफेक्ट प्लेस 
जैक और ऑस्टिन ने आखिर में साउथ अमेरिका के छोटे से देश उरुग्वे को चुना. दोनों गे कपल ने 2023 से उरुग्वे में रहना शुरु कर दिया. शुरुआत में उनके लिए वहां एडजस्ट करना थोड़ा कठिन था क्योंकि जनवरी के महीने में वहां गर्मी होती है, लेकिन बाद में दोनों ने वहां सेटल होने का इरादा ठान लिया. जैक और ऑस्टिन का कहना है कि उरुग्वे में LGBTQ सुरक्षा और स्थिर राजनीतिक व्यवस्था से आकर्षित हुए. साथ ही यहां कई ऐसी पुरानी संपत्तियां भी हैं, जिन्हें वे दोबारा से निर्मित कर सकते हैं. जैक और ऑस्टिन के मुताबिक अमेरिकन कंट्री होने के बावजूद कई लोग उरुग्वे को नहीं जानते हैं. वे हंसते हुए कहते हैं कि उनके दोस्त-परिवार के लोग उरुग्वे को यूगांडा या पैराग्वे समझने लगते हैं. 

Trending news