इस देश में सट्टेबाजी का ऐसा चढ़ा बुखार, किस्मत आजमाने के लिए सांप लेकर पहुंच रहे लोग
Advertisement
trendingNow12609657

इस देश में सट्टेबाजी का ऐसा चढ़ा बुखार, किस्मत आजमाने के लिए सांप लेकर पहुंच रहे लोग

Malaysia: मेलिशिया में चाईनीज न्यू ईयर से पहले लोग टोटो लॉटरी में अपना हाथ आजमा रहे हैं. इस देश में हर उम्र के लोगों पर जैकपॉट जीतने का बुखार चढ़ा है. इसके लिए लोग अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं. एक व्यक्ति तो लॉटरी शॉप में सीधा सांप लेकर पहुंच गया. 

 

इस देश में सट्टेबाजी का ऐसा चढ़ा बुखार, किस्मत आजमाने के लिए सांप लेकर पहुंच रहे लोग

Malaysia: मलेशिया में इन दिनों लोगों को लॉटरी का बुखार चढ़ा है. बड़े-बड़े कर्मचारियों से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक जैकपॉट के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े देखे जा रहे हैं. लोग अपना लक आजमाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे भी आजमा रहे हैं. वहीं एक आदमी तो कतार में नंबर चुनने के लिए अपना लकी सांप तक लेकर जा पहुंचा. इतना ही नहीं कई दुकानों पर तो लॉटरी के लिए हाथापाई भी देखी गई.  

ये भी पढ़ें- महिला की जान के लिए आफत बनी नोज रिंग, घंटों तक कुर्सी में फंसी रही नाक, फायर फाइटर्स ने बचाया

लोगों पर चढ़ा लॉटरी का बुखार 
मलेशिया में लूनार न्यू ईयर से पहले निकाले गए देश के सबसे बड़े लॉटरी ऑपरेटर स्पोर्ट्स टोटो मलेशिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कई लोग पहुंचे थे. इस लॉटरी ऑपरेटर का अधिकतर स्वामित्व अरबपति विन्सेंट टैन के पास है. उन्होंने कहा कि सेलंगोर और नेगेरी सेम्बिलन राज्य के 3 लोगों ने शनिवार 18 जनवरी 2025 को बड़ा पुरस्कार जीता, जिसमें हर व्यक्ति ने 4.9 मिलियन रिंगित यानी 85.75 करोड़ रुपये जीते. बता दें कि लॉटरी घोषणा होते ही देशभर के स्पोर्ट्स टोटो दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटने लग गई. हर कोई करोड़पति बनने की उम्मीद में यहां लंबी कतारें लगाकर खड़ा होने लगा. 

सांप को लेकर पहुंचा सट्टेबाज 
मलेशियाई सोशल मीडिया पर ऑफिस कर्मचारियों और सिक्योरिटी गार्ड से लेकर बुजुर्ग लोग तक जैकपॉट जीतने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होते हुए देखा जा सकता है. वहीं कुछ लोकल सोशल मीडिया इंफ्लूएंसरों ने तो इसके लिए 15,000 मालेशियाई रिंगित यानी 2,62,500 भारतीय रुपये तक खर्च किए. एक सट्टेबाज तो यहां के सरवाक राज्य में स्थित टोटो की दुकान पर 2 सांपों को लेकर पहुंच गया. इनमें से एक अल्बीनो पायथन था. अल्बीनो सांप को चाईनीज न्यू ईयर में बेहद शुभ माना जाता है. वहीं एक जगह पर तो टिकट खरीदने के लिए 3  लोगों की आपस में लड़ाई भी हो गई. 

ये भी पढ़ें- 'मैम प्लीज एक सेल्फी...' भारतीयों की इस डिमांड से परेशान रूसी महिला ने निकाला देसी जुगाड़, कमा लिए खूब पैसे

करोड़ों का है स्पोर्ट्स टोटो का बाजार
बता दें कि स्पोर्ट्स टोटो का बाजार पूंजीकरण तकरीबन 2 बिलियन रिंगित यानी 35,000 करोड़ भारतीय रुपये के बराबर है. यहां पर सरकार की ओर से लाइसेंस प्राप्त आउटलेट्स के अलावा और कहीं भी जुआं खेलना अवैध है. मलेशिया में इस व्यापार के कारण कई तरह के बिना लाइसेंस वाली स्लॉट मशीनों और कई जुआं खेलने वाली गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है, जिस कारण सरकार को हर साल 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है.    

Trending news