Daily News Brief: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
Advertisement
trendingNow12554509

Daily News Brief: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Breaking News 12 December 2024: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

Daily News Brief: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
LIVE Blog

Parliament Winter Session Updates: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद अब आज भी हंगामे के आसार हैं. आज भी राज्यसभा में हंगामा जारी रह सकता है. कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जिसके बाद राज्यसभा के चेयरमैन ने भी पलटवार किया है. गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बहस, हंगामे के आसार हैं.

Supreme Court On Places Of Worship Act: सुप्रीम कोर्ट उपासना स्थल अधिनियम, 1991 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. यह कानून 15 अगस्त, 1947 को विद्यमान धार्मिक स्थलों के स्वरूप में बदलाव पर रोक लगाता है. कई याचिकाकर्ताओं ने इस कानून के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक बताया है, जबकि अन्य ने इसे देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए ज़रूरी बताया है.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कल शाम 6 बजे कांग्रेस कार्यालय में होगी, जिसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी जाएगी. बैठक में राहुल गांधी और खड़गे शामिल होंगे.

Breaking News Update: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

12 December 2024
23:58 PM

तमिलनाडु: अस्पताल में लगी आग, 6 की मौत

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में आग लग गई. टीवी समाचार की खबरों में दावा किया गया है कि घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. हालांकि, मृतकों की संख्या के बारे में तत्काल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. टीवी पर प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां धुआं निकलते देखा गया. साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है. मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

22:35 PM

वायु प्रदूषण को लेकर प्रतिबंधों में ढील संबंधी निर्देश अगले आदेश तक जारी रहेगा : उच्चतम न्यायालय

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर से निपटने के लिए चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी)-चार के कड़े प्रतिबंधों में ढील देकर इसे दूसरे चरण तक लाने संबंधी निर्देश अगले आदेश तक जारी रहेगा. न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने केंद्र से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) में नियुक्ति के लिए पर्यावरण, कृषि एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों के शीर्ष विशेषज्ञों की पहचान करने पर विचार करने के लिये कहा, जो सलाहकार के रूप में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली सरकार ने पीठ को बताया कि उसने जनवरी तक पटाखों पर प्रतिबंध लगाया है लेकिन वह सालभर प्रतिबंध लागू करने पर विचार कर रही है, जिसे जल्द ही अधिसूचित किया जायेगा.

21:01 PM

कांग्रेस ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहली सूची

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने अपने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई प्रमुख और दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है. खास बात यह है कि कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित को उतारा है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को बादली सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

प्रमुख सीटों पर मुकाबला:

नई दिल्ली: कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है.
बादली: प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव चुनाव लड़ेंगे.
पटपड़गंज: इस सीट से कांग्रेस ने अनिल चौधरी को उतारा है. यहां आप की ओर से अवध ओझा चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस के प्रत्याशियों की पूरी सूची:

संदीप दीक्षित – नई दिल्ली
देवेंद्र यादव – बादली
रोहित चौधरी – नांगलोई
रागिनी नायक – वजीरपुर
अभिषेक दत्त – कस्तूरबा नगर
अनिल चौधरी – पटपड़गंज
मुदित अग्रवाल – चांदनी चौक
हारून यूसुफ – बल्लीमारान
अली मेहंदी – मुस्तफाबाद
अब्दुल रहमान – सीलमपुर (मौजूदा विधायक)
आदर्श शास्त्री – द्वारका
अरुणा कुमारी – नरेला
मंगेश त्यागी – बुराड़ी
शिवांक सिंघल – आदर्श नगर
जयकिशन – सुल्तानपुर माजरी (एससी)
प्रवीण जैन – शालीमार बाग
अनिल भारद्वाज – सदर बाजार
पीएस बावा – तिलक नगर
राजेंद्र तंवर – छतरपुर
जय प्रकाश – अंबेडकर नगर (एससी)
गर्वित सिंघवी – ग्रेटर कैलाश

20:19 PM

ममता, मान, स्टालिन और सोरेन ने उठाए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ अवधारणा पर सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के फैसले को लेकर तीखा हमला बोला और इस कदम को 'असंवैधानिक तथा संघीय व्यवस्था विरोधी' करार दिया. बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में आरोप लगाया कि प्रस्तावित ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक सत्ता को केंद्रीकृत करने और भारत के लोकतंत्र को कमजोर बनाने का एक प्रयास है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ को लागू करने संबंधी विधेयकों को मंजूरी दे दी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने एक साथ चुनाव कराने के संबंध में सिफारिशें की थीं, जिन्हें सितंबर में मंत्रिमंडल ने स्वीकार कर लिया था.

19:54 PM

अमेरिका: ट्रंप को टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ का सम्मान

डोनाल्ड ट्रंप करीब छह महीने पहले लोअर मैनहट्टन की एक अदालत में बैठे थे और इस दौरान ज्यूरी द्वारा सुनाए गए एक निर्णय ने उनकी एक नई पहचान सृजित कर दी थी. वह अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए जिन्हें किसी अपराध में दोषी करार दिया गया. ट्रंप अब इस अदालत से कुछ दूर स्थित न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एनवाईएसई) में घंटा बजाकर बृहस्पतिवार को इसके (सत्र की) शुरुआत करेंगे और उन्हें टाइम पत्रिका द्वारा ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ से नवाजा जाएगा. व्यवसायी से राजनेता बने ट्रंप के लिए यह सम्मान न्यूयॉर्क के साथ उनके बनते-बिगड़ते संबंधों के इतिहास में नया अध्याय है. यह ट्रंप की दमदार वापसी को भी दर्शाता है, जिन्होंने चार वर्ष पहले राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है.

18:15 PM

7 नेता और 5 मूर्तियां: देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में महाराष्ट्र की संस्कृति का परिचय दिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान अनोखे अंदाज में महाराष्ट्र की संस्कृति का परिचय कराया. दो दिनों में उन्होंने देश के 7 प्रमुख नेताओं से मुलाकात की और 5 अलग-अलग मूर्तियां भेंट कीं, जो महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती हैं.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को विठ्ठल-रुख्मिणी की मूर्ति
फडणवीस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को विठ्ठल-रुख्मिणी की मूर्ति भेंट की. विठ्ठल-रुख्मिणी महाराष्ट्र के आध्यात्मिक और धार्मिक प्रतीकों में से एक हैं.

प्रधानमंत्री मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फडणवीस ने छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति भेंट की. यह मूर्ति शिवाजी महाराज के साहस और नेतृत्व के प्रति सम्मान का प्रतीक है.

गृह मंत्री अमित शाह को वीर सावरकर की मूर्ति
गृह मंत्री अमित शाह को वीर सावरकर की मूर्ति भेंट की गई. यह मूर्ति भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान को श्रद्धांजलि देती है.

भाजपा अध्यक्ष नड्डा को गाय-बछड़े की मूर्ति
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को गाय और बछड़े की मूर्ति भेंट की गई, जो भारतीय संस्कृति में करुणा और पोषण का प्रतीक है.

राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी को सिद्धिविनायक की मूर्ति
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सिद्धिविनायक गणपति की मूर्ति भेंट की गई. सिद्धिविनायक महाराष्ट्र में पूजनीय देवता हैं और शुभ शुरुआत के प्रतीक माने जाते हैं.

17:39 PM

महाराष्ट्र: हिंसक विरोध प्रदर्शन से सुलगा परभणी शांत, अब तक 50 लोग हिरासत में लिए गए

संविधान की प्रतिकृति नष्ट किए जाने को लेकर हिंसक विरोध-प्रदर्शन से सुलगे परभणी में बृहस्पतिवार को स्थिति नियंत्रण में रही. पुलिस ने करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. परभणी के जिलाधिकारी रघुनाथ गावड़े ने 'पीटीआई-वीडियो' को बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. जिलाधिकारी ने कहा, 'हमने शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. तोड़फोड़ के लिए करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि पवार नामक एक व्यक्ति को संविधान की प्रतिकृति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उसे मानसिक समस्याएं हैं. हमें उसकी मानसिक स्थिति की पुष्टि करने वाले मेडिकल दस्तावेज मिले हैं.'

16:51 PM

बेस्ट बस घटना: वीडियो में मृतक महिला की कीमती चीजें चुराता दिखा व्यक्ति, चोरी का मामला दर्ज

मुंबई में बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बस दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला की मदद करने के बहाने एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके सोने के आभूषण कथित तौर पर चुरा लिए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. घटना से जुड़े एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दूसरों से कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि वह महिला के आभूषणों को सुरक्षित रखने के लिए ले जा रहा है और वह उसके रिश्तेदारों को इसकी सूचना देगा. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कीमती सामान की चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, फातिमा कनीज अंसारी (55) उन सात लोगों में शामिल हैं, जिनकी सोमवार को कुर्ला इलाके में बेस्ट बस की चपेट में आने से मौत हो गई.

15:27 PM

इंजीनियर की आत्महत्या का मामला: पीड़ित की सास जौनपुर स्थित अपने घर से फरार हुईं

बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष की सास और साला बृहस्पतिवार को जौनपुर स्थित अपने घर से भाग गए. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि कर्नाटक पुलिस से अब तक उनसे संपर्क नहीं किया है. तकनीकी विशेषज्ञ सुभाष (34) ने सोमवार को बेंगलुरु में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा, पिता अनुराग और चाचा सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की कि रात करीब एक बजे निकिता की मां निशा सिंघानिया और उनका बेटा अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया यहां खोवा मंडी इलाके में अपने घर से मोटरसाइकिल से निकले और तब से वापस नहीं लौटे.

14:30 PM

One Nation One Election :  'एक देश एक चुनाव' प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बिल को मौजूदा शीतकालीन सत्र के दौरान ही संसद में पेश किया जा सकता है. इस बिल को लेकर सभी राजनीतिक दलों के सुझाव लिए जाएंगे. बाद में इसे संसद से पास कराया जाएगा. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमिटी ने एक देश एक चुनाव से जुड़ी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में कानून मंत्री ने एक देश एक चुनाव का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विस्तार से जानकारी दी थी.

14:00 PM

सुरक्षा बलों ने ढेर किए 7 नक्सली

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया.

13:00 PM

राहुल गांधी ने हाथरस के बूलगढ़ी गांव में 2020 के दुष्कर्म कांड की पीड़िता के परिवार से मुलाकात की. पीड़िता के भाई ने गांव के ही संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. बाद में युवती के बयानों के आधार पर गांव के तीन युवकों के नाम और धाराएं बढ़ाई गईं. स्थानीय न्यायालय से तीन आरोपितों को निर्दोष माना गया जबकि संदीप को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को अचानक से उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचकर सियासी पारा चढ़ा दिया है. परिजन ने सरकारी वादे पूरा नहीं होने का आरोप लगाया है. वहीं राहुल के इस दौरे को लेकर यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भड़क गए हैं.

 

12:00 PM

उत्‍तर प्रदेश: लोकसभा एलओपी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे. राहुल ने अचानक यह दौरा बनाया. सुबह तक इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं थी.

 

11:30 AM

Sansad LIVE: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
संसद लाइव: सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी. नड्डा के बोलने के तुरंत बाद, खड़गे ने अपनी बात रखने की कोशिश की. शोरगुल के बीच उनकी बात सुनी जाने से पहले ही, धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

11:00 AM

विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा -निशिकांत दुबे
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "...शून्यकाल एक सांसद का अधिकार है और 4 दिन से लगातार मुझे शून्यकाल मिल रहा है लेकिन विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा है। शायद आज मैं बोलूंगा…"

गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में लहराया पोस्टर
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संसद भवन परिसर के बाहर सोनिया गांधी और जार्ज सोरेस की तस्वीर वाले पोस्टर को लहराते हुए नजर आए.

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज भी दोनों सदनों में हंगामे के आसार हैं.

10:30 AM

दिल्ली: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में एक मंदिर में रवि नाम के बॉडीबिल्डर को गोली मारकर घायल कर दिया गया. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, और इलाके में गोलीबारी की वजह से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "मैंने गोलियों की आवाज़ सुनी, लेकिन मैंने देर से दरवाज़ा खोला. मैं अकेला रहता हूँ..."

10:00 AM

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, "राहुल गांधी जी आपके अंदर निराशा का भाव है, आप कुंठा के शिकार हैं. आपको ये भी नहीं पता कि हाथरस मामले की सीबीआई जांच हो चुकी है. मामला कोर्ट में चल रहा है...आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है. आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है. जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं. कृपया ऐसा न करें, मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने के लिए तैयार हो रहा है..." 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज यूपी के हाथरस के बूलगढ़ी गांव का दौरा करेंगे.

देखें वीडियो;

 

09:30 AM

राहुल गांधी का हाथरस के लिए निकले, किससे मिलेंगे कोई जानकारी अभी तक नहीं
सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी गुरुवार को सुबह ही अपने घर से निकले, करीब तीन घंटे के बाद पता चला कि राहुल गांधी हाथरस जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी का काफिला हाथरस के लिए निकला है, लेकिन किससे मिलने गया है इसकी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. अभी तक इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

09:00 AM

शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "दिल्ली आंदोलन 2.0 को शुरू हुए 305 दिन हो चुके हैं और अमर अनशन को सात दिन हो चुके हैं। मंत्री गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। हमें सरकार की बातचीत की मंशा के बारे में कोई प्रस्ताव नहीं मिला है... सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है... मैं सभी से विरोध में शामिल होने की अपील करता हूं..." 

08:30 AM

संसद में विपक्षी दलों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. सत्तारूढ़ बीजेपी का कहना है कि विपक्ष दल के नेता सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं जबकि विपक्षी दलों ने नेताओं ने भी ऐसे ही आरोप लगाये. बुधवार को दोनों सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया. इससे पहले चर्चा थी कि सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर चर्चा के लिए इसे आज जेपीसी में भेज सकती है. सरकार इस विधेयक पर आम राय बनाने के पक्ष में है और आज लोक सभा में पेश किया जा सकता है. इस विधेयक को कैबिनेट की स्वीकृति नहीं मिली है. उधर कांग्रेस सांसद आज सुबह 10:15 बजे संसद भवन स्थित सीपीपी कार्यालय में मिलेंगे और संसद भवन के बाहर अनोखा विरोध प्रदर्शन करेंगे.

08:00 AM

आईएमडी के अनुसार, आज सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की एक पतली परत छाई रही, जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर 4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. देखें वीडियो;

 

07:30 AM

एक नजर में देखें आज की प्रमुख खबरें
संसद का शीतकालीन सत्र
- लोकसभा और राज्यसभा 12 दिसंबर से शुरू होंगे। नई दिल्ली - केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 12 दिसंबर को होगी.

केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी 12 दिसंबर को नई दिल्ली में विज्ञान भवन के हॉल नंबर 5 में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में भारत के लिए ग्रीन स्टील की वर्गीकरण का अनावरण करेंगे. इस कार्यक्रम में इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा के साथ-साथ इस्पात मंत्रालय के अधिकारी, अन्य संबंधित मंत्रालयों, सीपीएसई, इस्पात उद्योग के खिलाड़ी, थिंक टैंक, शिक्षाविद और भारत में विदेशी मिशनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन 12 दिसंबर को केरल के सीएम पिनाराई विजयन की मौजूदगी में वैकोम में पेरियार स्मारक का उद्घाटन करेंगे.

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे सांस्कृतिक पुनर्जागरण और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए भारत सरकार की पहल/उपलब्धियों पर मीडिया को जानकारी देंगे.

नई दिल्ली - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ 12 दिसंबर को दोपहर 12.40 बजे करोल बाग में सांसद योगेंद्र चंदोलिया के आवास का दौरा करेंगे और नाम पट्टिका लगाएंगे.

न्यायालय के मामले
भारत का सर्वोच्च न्यायालय 12 दिसंबर को पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 में कुछ प्रावधानों की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक समूह पर सुनवाई करने वाला है. यह अधिनियम पूजा स्थलों को पुनः प्राप्त करने या 15 अगस्त 1947 को मौजूद उनके स्वरूप को बदलने के लिए मुकदमा दायर करने पर रोक लगाता है. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस पीवी संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की विशेष पीठ दोपहर 3.30 बजे मामले की सुनवाई करेगी.

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मुस्लिम पक्ष की कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित हैं, जिनमें उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग-अलग फैसलों को चुनौती दी है. इसमें विवादित स्थान पर सर्वेक्षण की अनुमति देने, निचली अदालत में लंबित सभी मामलों को सुनवाई के लिए हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने और सभी मामलों को एक साथ सुनवाई करने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं.

Trending news