ग्लोबल समिट हो या राष्ट्राध्यक्षों का विदेश दौरा, किसी प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति की अधिकारिक यात्रा में उनके जीवनसाथी को खूब तवज्जो दी जाती है. डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल में फर्स्ट लेडी का स्पेशल वेलकम होता है. लेकिन क्या आपने कभी फर्स्ट जेंटलमैन के बारे में सुना है?
Trending Photos
First Gentleman: बड़े-बड़े राष्ट्राध्यक्षों की की पत्नियों को 'फर्स्ट लेडी' कह कर संबोधित किया जाता है. उनकी खूब आवभगत भी की जाती है. इसके इतर क्या आपने कभी फर्स्ट जेंटलमैन या कथित फर्स्ट हसबैंड के बारे में सोचा है? यानी अगर किसी देश की राष्ट्राध्यक्ष कोई महिला हैं तो उनके स्पाउस को क्या कहा जाएगा? बहुत से लोग इस फैक्ट से अनजान होंगे. यहां बात डग एमहॉफ की जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वो सुपरपावर देश के फर्स्ट जेंटलमैन बनने जा रहे हैं. दरअसल अमेरिका के इतिहास में अब तक कोई महिला राष्ट्रपति नहीं बनी है, ऐसे में अगर डेमोक्रेट्स कमला हैरिस पूरे दमखम से रिपब्लिकन ट्रंप को चुनावी अखाड़े में पटक देती हैं तो उनके हसबैंड ऑटोमैटिकली अमेरिका के फर्स्ट जेंटलमैन बन जाएंगे.
भारतीय मूल की कमला का ध्यान शुरू से समाज सेवा पर था. हाईली एजुकेटेड कमला ने अपनी लाइफ में लोगों की बहुत मदद की. राजनीति में आईं तो वहां भी अलग छाप छोड़ी. कमला हैरिस और उनके हसबैंड डग एमहॉफ की बॉन्डिंग अद्भुत है. उनकी शादी की कहानी भी दिलचस्प है. यूएस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डग का पहला ब्याह साल 1992 में कर्स्टिन हॉफ से हुआ. शादी के 16 साल बाद उनका तलाक हो गया. इसके बाद वो अकेले पड़ गए. कुछ समय बाद डग को किसी पार्टनर की जरूरत महसूस हुई. 2013 में डग की मुलाकात कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला से हुई. पहली नजर में प्यार हो गया तो साल भर बाद 2014 में एमहॉफ और हैरिस शादी के बंधन में बंध गए. 2016 में कमला सांसद बनीं तो डग उनके साथ राजधानी वाशिंगटन शिफ्ट हो गए.
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के पति डग एमहॉफ बड़े काबिल वकील हैं. उन्होंने लॉ की डिग्री ली है. एक यहूदी परिवार में जन्में डग फिलहाल सीनियर लीगल एडवाइजर हैं. व्हाइट हाउस में भी उनका बड़ा मान सम्मान है. कई बड़े-बड़े लीगल मैटर सुलझाने में डग की अहम भूमिका रही है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!