Joe Biden: जाते-जाते देश नहीं.. अपनों का भला कर गए बाइडेन! ट्रंप की शपथ से कुछ मिनट पहले ही कर दिया ये बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow12610059

Joe Biden: जाते-जाते देश नहीं.. अपनों का भला कर गए बाइडेन! ट्रंप की शपथ से कुछ मिनट पहले ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

Joe Biden News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी क्षणों में कई चौंका देने वाली घोषणाएं कीं. इनमें से एक बड़ा ऐलान उनके परिवार के सदस्यों को माफी देने का था.

Joe Biden: जाते-जाते देश नहीं.. अपनों का भला कर गए बाइडेन! ट्रंप की शपथ से कुछ मिनट पहले ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

Joe Biden News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी क्षणों में कई चौंका देने वाली घोषणाएं कीं. इनमें से एक बड़ा ऐलान उनके परिवार के सदस्यों को माफी देने का था. जो बाइडेन ने अपने भाई और बहन सहित परिवार के अन्य सदस्यों को माफी दे दी. ठीक उसी समय जब डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहे थे. यह ऐलान ट्रंप की शपथ ग्रहण से महज 15 मिनट पहले सामने आया.

कौन-कौन से परिवार के सदस्य थे इस माफी में शामिल?

जो बाइडेन ने अपने परिवार के पांच सदस्यों को माफी दी. इनमें उनके भाई जेम्स बी. बाइडेन, बहन सारा जोन्स बाइडेन, बहन के पति वैलरी बाइडेन ओवन्स, जॉन टी. ओवन्स और छोटे भाई फ्रांसिस डब्ल्यू. बाइडेन शामिल थे. बाइडेन ने इस माफी के बारे में कहा कि यह माफी उनके परिवार के किसी भी अपराध की स्वीकृति नहीं है. और न ही इसे अपराध कबूल करने के तौर पर लिया जाना चाहिए.

क्या था जेम्स बाइडेन का विवाद?

जो बाइडेन के छोटे भाई जेम्स बाइडेन को रिपब्लिकन पार्टी के हाउस में चल रही इम्पीचमेंट जांच के दौरान शामिल किया गया था. हालांकि, यह जांच अंततः कोई ठोस परिणाम नहीं दे पाई. हाउस ओवरसाइट कमिटी के अध्यक्ष जेम्स कोमर ने ट्रंप की न्याय विभाग से जेम्स के खिलाफ कथित झूठ बोलने के आरोप में जांच करने और मुकदमा चलाने की मांग की थी. इसके बावजूद जो बाइडेन ने अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं की.

बाइडेन का परिवार और हमला

जो बाइडेन ने इस माफी के समय कहा कि उनका परिवार लगातार हमलों और धमकियों का शिकार रहा है. इन हमलों का उद्देश्य केवल उन्हें नुकसान पहुंचाना था. बाइडेन ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि ये हमले कभी रुकेंगे. इस माफी की घोषणा उनके लिए एक जरूरी कदम थी. क्योंकि वह अपने परिवार के साथ होने वाली अनावश्यक निंदा से थक चुके थे.

रिपब्लिकन का आरोप और विरोध

रिपब्लिकन पार्टी के जेम्स कोमर ने बाइडेन के परिवार को भ्रष्ट करार दिया और आरोप लगाया कि बाइडेन ने सार्वजनिक कार्यालय का दुरुपयोग किया है. कोमर ने कहा कि बाइडेन का यह कदम उनके परिवार के भ्रष्टाचार को प्रमाणित करता है और यह दिखाता है कि उन्होंने अमेरिकी जनता को धोखा दिया और अपनी और अपने परिवार की संपत्ति बढ़ाई. उन्होंने यह भी कहा कि बाइडेन का प्रशासन अमेरिका का सबसे भ्रष्ट प्रशासन बनकर इतिहास में दर्ज होगा.

हंटर बाइडेन की माफी

जो बाइडेन ने दिसंबर महीने में अपने बेटे हंटर बाइडेन को भी माफ कर दिया था. हंटर दो आपराधिक मामलों में सजा की प्रतीक्षा कर रहे थे. इस फैसले ने काफी ध्यान आकर्षित किया था. क्योंकि बाइडेन ने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को माफी नहीं देंगे लेकिन अंत में उन्होंने यह कदम उठाया.

परिवार के अन्य सदस्य

बाइडेन ने इस लिस्ट में अपनी पत्नी जिल बाइडेन और अपनी बेटी एशले बाइडेन को शामिल नहीं किया. लेकिन इसके बावजूद उनके द्वारा अन्य परिवार के सदस्यों को माफी देने से उनकी परिवार की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक स्पष्ट संदेश गया. जो बाइडेन ने इसी दिन जनरल माइक मिली, डॉ. एंथनी फाउची, और पूर्व प्रतिनिधि लिज चेनी सहित अन्य नेताओं को भी माफी की घोषणा की. जिन्होंने 6 जनवरी को कैपिटल में हुई हिंसा की जांच की थी.

Trending news