Indonesia: इंडोनेशिया में एक अजीब मामला देखने को मिला है. यहां ऑफिस में काम कर रही एक महिला की नाक उसकी कुर्सी में फंस गई. यह आफत इतनी लंबी बन पड़ी की महिला को इससे छुटकारा पाने के लिए फायर फाइटर्स की मदद लेनी पड़ गई.
Trending Photos
Indonesia: इंडोनेशिया में एक हैरान करने वाला मामला देखा गया है. यहां एक महिला की नाक उसकी कुर्सी पर अटक गई. तमाम कोशिशों के बावजूद महिला की नाक को नहीं निकाल पाया गया, जिसके बाद फायर फाइटर को बुलाकर उसकी मदद की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख हर किसी की हंसी छूट रही है.
कुर्सी में अटकी महिला की नाक
'डेली मेल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला बांदुंग शहर में स्थित अपने ऑफिस में काम कर रही थी. इस दौरान खेल-खेल में उसकी नोजरिंग उसकी कुर्सी के पीछे वाले हिस्से में अटक गई. महिला के सहकर्मियों ने जालीदार कुर्सी से उसकी नाक छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें इसमें सफलता हासिल नहीं हुई. ऐसे में कुर्सी से पीछा छुड़ाने के लिए फायर फाइटर की मदद ली गई. महिला की इस हालत को देखकर फायर फाइटर्स की भी हंसी छूट गई.
फायरफाइटर्स ने की मदद
महिला को उसके सहकर्मी कुर्सी के साथ ही कार में बैठाकर पास ही के एक फायर फाइटर स्टेशन ले गए. इस दौरान फायर फाइटर्स ने प्लायर्स की मदद से महिला की नाक से कुर्सी को छुड़ाया.
फायर फाइटर्स माहौल को ठंडा करने के लिए कुल्हाड़ी और चेनसॉ जैसे भारी उपकरण ले आए, हालांकि थोड़ी देर की मेहनत के बाद महिला की नाक को कुर्सी से छुड़ा लिया गया. इस पूरी प्रक्रिया में महिला को किसी भी तरह की चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें- साफ पानी को तरस रहा यूरोप का ये देश ,स्विमिंग पूल में भी भर रहा...!
वायरल हो रहा वीडियो
मामले को लेकर बांदुंग शहर के फायर डिपार्टमेंट ऑफिसर एसेप रिज्की ने कहा,' महिला ने अपने नाक में नई पियरसिंग करवाई थी. वह खेल-खेल में अपनी नाक को जालीदार कुर्सी के छेद वाले हिस्से में डालने लगी. इस दौरान महिला की नाक कुर्सी में अटक गई और कई बार की कोशिशों के बावजूद उसे इससे छुटकारा नहीं मिला, जिसके बाद आखिर में उसे फायर स्टेशन आना पड़ा.' महिला ने कुर्सी से राहत पाने के बाद लोकल फायरफाइटर्स के साथ तस्वीर भी ली. बता दें कि यह घटना 11 जनवरी 2025 की है, हालाकि टिकटॉक पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. लोग फायरफाइटर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.