Greece: अपनी खूबसूरती के लिए हर साल सैकड़ों पर्यटकों को आकर्षित करने वाला ग्रीस इस समस्या सूखे की समस्या से जूझ रहा है. ऐसे में यहां की सरकार ने पानी बचाने के लिए एक अनोखा प्लान बनाया है. इसके तहत समुद्र का पानी स्वीमिंग पूल में डाला जाएगा.
Trending Photos
Greece: दुनियाभर में इस समय ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज की समस्या बढ़ी हुई है. बढ़ते सूखे के कारण कई देश पानी की कमी से जूझ रहे हैं. बता दें कि यूरोप महाद्वीप में स्थित ग्रीस भी इस समय सूखे और पानी की कमी की समस्या से ग्रसित है. हर साल सैकड़ों की तादाद में यहां पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में पानी की कमी से निपटने के लिए इस देश ने एक अनोखा उपाय निकाला है.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को 3 पत्नियों से कितने बच्चे? जानें परिवार की पूरी कुंडली
स्वीमिंग पूल में डलेगा समुद्र का पानी
ग्रीस की सरकार वहां के होटलों में बनाए गए स्वीमिंग पूल में समुद्र का पानी डालने पर विचार कर रही है. पिछले 2 सालों से सूखे की समस्या से जूझ रहे इस देश की सदन ने इस नए कानून को लाने का प्रस्ताव पेश किया है. इसके तहत समुद्र किनारे बनाए गए होटलों के स्वीमिंग पूल और समुद्र के बीच में एक पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जो समुद्र के पानी को सीधा स्वीमिंग पूल पर जोड़ेगी. इस कानून का मुख्य उद्देश्य ग्रीक आइलैंड पर सूख रहे पानी के भंडार को बचाने और इसका उपयुक्त जगह पर इस्तेमाल करना है.
सूखे से जूझ रहा ग्रीस
इस नए कानून को लेकर ग्रीस की पर्यटन मंत्री एलेना राप्ती का कहना है कि समुद्र के पानी को होटलों के स्वीमिंग पूल में जोड़ने का यह प्लान पानी बचाने में काफी मदद कर सकता है. इससे हमारे जल भंडार में भी पानी बचेगा. बता दें कि ग्रीस पिछले 2 साल से भयंकर सूखे की समस्या झेल रहा है. पर्यटन सीजन में पानी की समस्या और अधिक बढ़ जाती है. खासतौर पर उन आइलैंड में जो पर्यटन के लिए काफी फेमस हैं.
क्लाइमेट चेंज बना आफत
ग्रीस के इस नए कानून के प्रस्ताव को लेकर कई लोग आपत्ति भी जता रहे हैं. आलोचकों ने तटीय इलाकों पर समुद्र में वापस डाली जाने वाली चीजों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की है. बता दें कि ग्रीस में बढ़ते क्लाइमेट चेंज के कारण गर्मी भी काफी बढ़ गई है, जिससे हाल ही में आग लगने की घटना भी बढ़ चुकी है. पिछले साल 2024 में गर्मी के प्रभाव से कई जंगलों में भीषण आग भी देखी गई थी.