Lithuania Treasure: लिथुआनिया के एक कैथ्रडल में बेहद कीमती खजाना मिला है. यह खजाना पोलैंड के राजा और लिथुआनिया के ग्रैंड ड्यूक अलेक्जेंडर जागियेलन से संबंधित है. इस खजाने में मुकुट, अंगूठी और राजदंड जैसी कई कीमती चीजें मिली हैं.
Trending Photos
Lithuania Treasure: यूरोप में सोने-चांदी से भरा एक प्राचीन खजाना मिला है. यह खजाना कई दशकों से एक कैथेड्रल के तहखाने में छुपा हुआ था. खजाने में मध्यकालीन यूरोपीय शासकों के मुकुट और कुछ प्रतीक चिन्ह के साथ कई तरह की वस्तुएं शामिल हैं. 'CNN' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 'गो विलियनस' नाम की एक टूरिस्म एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इस खोज की जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट के मुताबिक यह खजाना हिटलर के साल 1939 में द्वितिय विश्व युद्ध शुरू करने के बाद से ही नहीं देखा गया था. खजाने में 15वीं सदी के अंत और 16वीं सदी की शुरुआत में पोलैंड के राजा और लिथुआनिया के ग्रैंड ड्यूक अलेक्जेंडर जागियेलन का मुकुट और कुछ प्रतीक चिन्ह हैं.
पोलैंड के राजा का है कीमती खजाना
खजाने में ऑस्ट्रिया की एलिजाबेथ का ताज, प्राचीन पदक, चेन, ताबूत पट्टिका और एक अंगूठी भी मिली है. साथ ही इसमें पोलैंड के राजा और लिथुआनिया के ग्रैंड ड्यूक सिगिस्मंड द्वितीय ऑगस्टस की पत्नी बारबरा रैडजविल का मुकुट, 3 अंगूठियां, राजदंड, 1 गोला, ताबूत पट्टिकाएं और 1 चेन भी पाया गया है. विलनियस के आर्कबिशप गिंटारस ग्रुशस का कहना है कि यह खजाना लिथुआनिया और पोलैंड के राजाओं के दफन के प्रतीक हैं. ये बेहद कीमती और ऐतिहासिक खजाना लिथुआनिया की रॉयल्टी की लंबी परंपरा का प्रतीक है.
कब्र में दफनाया था खजाना
ग्रुशस ने बताया कि यह खजाना विलनियस के राजधानी होने की ओर संकेत देता है और इसके सोने के आभूषणों के अद्भुत काम को भी दिखाता है. उनके मुताबिक इन कलाकृतिओं को उस दौर में राजघरानों में मौजूद ताबूत के अंदर रखा गया था. उस दौरान ताज तब न पहनाकर उसे मृत्यु के बाद कब्र में दफनाया जाता था. ग्रुशस ने कहा,' यह उस दौर की दफनाने और सम्मान देने की प्रथाओं को दर्शाता है. यह खोज हमारे देश के लिए बेहद महत्व रखती है.'
ये भी पढ़ें- गले में मुसीबत बन पड़ी फेसबुक फोटो, बिना कोई गुनाह किए 3 साल तक खानी पड़ी जेल की हवा, सिर चकरा देगा पूरा मामला
बाढ़ के बाद हुई थी खोज
खजाने को लेकर 'विलनियस चर्च हेरिटेज म्यूजियम' की डायरेक्टर रीता पॉलियुकेविसिटे ने इस प्राचीन खजाने को लेकर कहा कि इसकी खोज उनके देश के साथ ही यूरोप के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह उनके यूरोपीय पहचान और जड़ों की ताकत का इशारा है. इन वस्तुओं की सबसे पहले खोज साल 1931 में हुई थी जब बाढ़ के बाद कैथ्रडल की सफाई की जा रही थी. इसमें पुराने दौर के कुछ शासकों के अवशेषों से भरा एक तहखाना देखा गया था.