हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट बन महिला के साथ की करोड़ों की ठगी, अब असली एक्टर का आया रिएक्शन
Advertisement
trendingNow12608151

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट बन महिला के साथ की करोड़ों की ठगी, अब असली एक्टर का आया रिएक्शन

Cyber Fraud:  हाल ही में एक फ्रेंच महिला ने अपने साथ हुआ एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक ठग ने हॉलीवुड एक्टर बॅैड पिट बनकर उनके साथ ठगी की. वहीं अब मामले को लेकर खुद एक्टर की ओर से एक बयान सामने आया है. 

हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट बन महिला के साथ की करोड़ों की ठगी, अब असली एक्टर का आया रिएक्शन

Cyber Fraud: आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते चलन ने इससे जुड़े अपराधों को भी बढ़ा दिया है. हाल ही में ऐसा ही कुछ मामला एक फ्रेंच महिला के साथ देखने को मिला है. महिला को एक ठग ने अपना निशाना बनाते हुए बताया कि वह हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट हैं. उसने महिला को ब्रैड पिट की AI तस्वीरों के जरिए अपने जंजाल में फंसाया और करोड़ों की ठगी करके रफूचक्कर हो गया. वहीं इस मामले को लेकर अब ब्रैड पिट की टीम का रिएक्शन आया है. 

ये भी पढ़ें- साफ पानी को तरस रहा यूरोप का ये देश ,स्विमिंग पूल में भी भर रहा...!

ब्रैड पिट बन की ठगी 
'हॉलीवुड रिपोर्टर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक 53 साल की ऐनी नाम की एक महिला ब्रैड पिट की प्रशंसक है. एक दिन उन्हें इंस्टाग्रम पर खुद को ब्रैड पिट की मां जेन एटा पिट बताने वाले अकाउंट से एक मैसेज आया. वहीं अगले दिन उन्हें खुद ब्रैड पिट के नाम वाले एक और इंस्टाग्रम अकाउंट से मैसेज आया. दोनों ने खूब बातचीत भी की. खुद को ब्रैड पिट बताना वाला वह व्यक्ति एनी को लगातार प्रेम भरे संदेश और कविताएं भेजता था. वह एनी और खुद को एक लॉन्ग डिस्टेंस कपल बताता था. एनी का कहना  है कि यह सब उनके साथ तब हुआ जब वह अपने रिश्ते में मुश्किल दौर से गुजर रही थीं.  

महिला से ठगे करोड़ों 
खुद को ब्रैड पिट बताने वाला वह व्यक्ति एनी से कॉल पर बात नहीं करता था. वह एनी को अपने सच्चे प्यार का विश्वास दिलाने के लिए AI तस्वीरें भेजता था. इतना ही नहीं वह एनी से शादी करने की बात भी कहता था. एनी का तलाक होने के बाद जैसे ही उसे बदले में 7,75,000 यूरो मिले तो ठग ने उसे अस्पताल से AI तस्वीरें भेजनी शुरु कर दीं. उसने कहा कि वह कैंसर से जूझ रहा है और उसे पैसों की जरूरत है. ठग ने कहा कि एंजलिना जोली से तलाक होने के बाद उसका बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है, जिसके चलते उसके पास पैसे नहीं है. महिला ने भी प्यार के खातिर ठग को अपने सारे पैसे दे दिए. उसकी आंखें तब खुली जब उसने इंटरनेट पर असली ब्रैड पिट को अपनी नई गर्लफ्रेंड इनेस डी रामोन के साथ देखा. 

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को 3 पत्नियों से कितने बच्चे? जानें परिवार की पूरी कुंडली

ब्रैड पिट की टीम का बयान 
महिला ने इस ठगी में अपने सारे पैसे और पति को खोया. वहीं मामले को लेकर बैड पिट के एक प्रवक्ता ने अपना दिया है. उसने कहा,' यह भयानक है कि ठग मशहूर हस्तियों के प्रशंसकों का इस्तेमाल करते हैं. यह एक रिमांइडर है कि आप किसी भी ऑनलाइन आउटरीच का जवाब न दें. खासतौर पर ऐसे एक्टर की जिनकी सोशल मीडिया पर कौई मौजूदगी नहीं है. 

Trending news