Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स में पिछले कुछ दिनों से फैली आग ने विकराल रूप लिया है. इस आग में पासाडेना के फायर इंजीनियर की खोई हुई वेडिंग रिंग मिली है, जिसे वापस पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा.
Trending Photos
Los Angeles Wildfire: कैलिफोर्निया और लॉस एंजिल्स के जंगलों में पिछले 10 दिन से भी अधिक समय से भीषण आग लगी हुई है. रईसों के इस शहर में आग के कारण कई घर धुआं-धुआं हो चुके हैं. वहीं लोगों की करोड़ों की संपत्ति, घर, गाड़ियां सबकुछ राख बन चुके हैं. बता दें कि लॉस एजिंल्स में आग के बीच एक फाइरफाइटर और उसकी पत्नी की खुशी का ठिकाना न रहा, जब उसने अपने घर के खंडहर के बीच अपनी शादी की अंगूठी देखी.
ये भी पढ़ें- साफ पानी को तरस रहा यूरोप का ये देश ,स्विमिंग पूल में भी भर रहा...!
खंडहर के बीच मिली वेडिंग रिंग
'CNN' की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफॉर्निया के पासाडेना में रहने वाले फायर इंजीनियर शीन यू का घर इस आग की भेंट चढ़ गया था. वह अपने एक कलीग के साथ खंडहर बने अपने घर को देखने के लिए आए थे. इस दौरान उनके एक कलीग को चांदी की एक अंगूठी मिली. यह अंगूठी वू की वेडिंग रिंग थी, जो आग के कारण इधर-उधर खो गई थी. अंगूठी मिलते ही यू की खुशी का ठिकाना न रहा. वू ने इस रिंग को अपनी पत्नी को दिखाया. दोनों लंबे वक्त अपने खंडहर वाले घर के पास गले लगकर रोते रहे.
आग की भेंट चढ़ा घर
शीन ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी आइडिया नहीं था कि उनकी शादी की अंगूठी खो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते आग बढ़ने की सूचना पर उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी के साथ मिलकर जल्दी-जल्दी अपना घर छोड़ दिया था. उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि उनका घर इस आग की भेंट चढ़ जाएगा. यू ने बताया कि वह पिछले 8 साल से इस घर में रह रहे थे.
जलकर राख हो रहा कैलिफोर्निया
कैलिफोर्निया वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग में अबतक 14,117 हेक्टेयर जमीन जल गई थी, जिसमें 16 जनवरी तक 55 प्रतिशत पर काबू पा लिया गया है. वहीं लॉस एंजिल्स की आग में 23,713 एकड़ जमीन जल गई है, जिसमें से 27 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है. लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक के मुताबिक इस आग में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. साथ ही आग के बीच 30 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.