Donald Trump news: होमन ने कहा, 'शिकागो समेत देश में कई राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी होगी. ICE मंगलवार से एक्शन मोड में काम करने जा रहा है. हम ICE के हाथ में लगी बंदिशों की हथकड़ी हटाने हटाने जा रहे हैं. हम उन्हें बड़े पैमाने पर अपराधिक विदेशियों को गिरफ़्तार करने की इजाजत देंगे.'
Trending Photos
Donald Trump swearing-in ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो अपने इस कार्यकाल को 'मेरा वचन ही मेरा शाषन है' की तर्ज पर चलाएंगे. इस कड़ी में घुसपैठियों की समस्या का पुख्ता इलाज करते हुए वो उसे जड़ से उखाड़ फेंकने का दावा कर चुके हैं.ट्रंप के शपथग्रहण में करीब 24 घंटों का वक्त बाकी है. लेकिन वो अपने पूरे चार साल के अगले कार्यकाल का एजेंडा तय कर चुके हैं. उनकी गाइडलाइंस और बयानों के मद्देनजर अमेरिका की संघीय सरकार के अफसर मोर्चा संभाल चुके हैं. ताजा मामले की बात करें तो यूएस के बॉर्डर ऑफिसर टॉम होमन ने अपने एक बयान में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशालय की ओर से आगामी मंगलवार से देशभर में बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासियों की धरपकड़ करने का ऐलान किया है. होमन ने कहा कि अवैध रूप से देश में रह रहे लोगों की गिरफ़्तारी का ये फैसला नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लाखों अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निर्वासित करने के अभियान के वादे के अनुरूप होगा.
विवादित पॉलिसी को लागू कराने पर हुई थी आलोचना
होमन, ICE के कार्यवाहक निदेशक रह चुके हैं. ट्रंप के पिछले प्रशासन के दौरान उन्होंने अमेरिकी सीमा पर अप्रवासी माता-पिता और बच्चों को अलग करने वाली नीति को सख्ती से लागू कराने की कोशिश की थी, जिसकी डेमोक्रेट्स ने जमकर आलोचना की थी.होमन ने कहा, 'शिकागो समेत देश में कई राज्यों में बड़े पैमाने पर छापेमारी होगी. ICE मंगलवार से एक्शन मोड में काम करने जा रहा है. हम ICE के हाथ में लगी बंदिशों की हथकड़ी हटाने हटाने जा रहे हैं. हम उन्हें बड़े पैमाने पर अपराधिक विदेशियों को गिरफ़्तार करने की इजाजत देंगे.'
'निर्वासन से छूट नहीं देंगे- किसी को नहीं बख्शेंगे'
होमन ने जोर देकर कहा, 'शुरुआत में विभाग का फोकस 'सार्वजनिक सुरक्षा खतरों' पर होगा. लेकिन कोई भी हो और कहीं भी छिपा हो, अगर अवैध रूप से देश में है तो उसे निर्वासन से छूट नहीं दी जाएगी. हमने ICE को बता दिया है कि आप बिना किसी माफी के आव्रजन कानून लागू करेंगे. उन्हें सबसे पहले, उन ब्लैक प्वाइंट्स पर फोकस करेंगे, जहां से देश की सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो सकता दिखेगा.
शिकागों में फोकस क्यों?
वॉल स्ट्रीट जर्नल और अन्य अमेरिकी आउटलेट्स में दावा किया जा रहा है कि शपथग्रहण यानी ट्रंप के देश की कमान संभालने के अगले दिन से देशभर में लगातार 7 दिन घुसपैठियों पर रेड चलेगी. जिसमें 100 से 200 ICE अधिकारी शामिल होंगे. अमेरिका की पुलिस को भी अपने नए सुप्रीम कमांडर के रुख की जानकारी है. शिकागो पुलिस भी एक्टिव है. पुलिस के प्रवक्ता डॉन टेरी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि उनका विभाग अपने कर्तव्यों का पालन करने वाली किसी भी अन्य सरकारी एजेंसी के साथ कलेश यानी क्लैश नहीं करेगा. शिकागो पर ट्रंप की नजर इसलिए टेढ़ी है कि शिकागो कई डेमोक्रेट्स नेताओं का गढ़ है. ये उन चंद अमेरिकी शहरों में से एक है, जिसने खुद को प्रवासियों की शरण स्थली घोषित किया है. मतलह ये कि वहां रहने वाले लोगों को केवल कानूनी आप्रवासी स्थिति की कमी के कारण गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.