Bhutan: अपने प्राकृतिक सौंदर्य के चलते भूटान ट्रेवल लवर्स की ड्रीम डेस्टिनेशन में जरूर होता है. वहीं यहां की एक खास बात यह है कि भूटान में आपको सड़क किनारे या किसी भी जगह पर कोई बेघर या भिखारी बिल्कुल नहीं मिलेगा.
Trending Photos
Bhutan: कोई भी मुल्क कितना ही अमीर क्यों न हो वहां कोई न कोई गरीब और भिखारी जरूर मिल जाता है. बहुत कम ऐसे देश होंगे जहां भिखारियों की संख्या कम मिलेगी, हालांकि एक ऐसा देश भी है, जहां आपको दूर-दूर तक कोई भिखारी नजर नहीं आएगा. हैरानी की बात ये है कि ये देश कोई अमीर या रईस देशों की सूची में बिल्कुल भी नहीं आता है.
भूटान में नहीं है कोई भिखारी
भूटान भारत का पड़ोसी देश है. ये देश अपने प्राकृतिक सौंदर्य और अनोखी संस्कृति के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. यह देश हमेशा ट्रेवल लवर्स की ड्रीम डेस्टिनेशन में जरूर होता है. भूटान भारत और चीन के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है. एक और चीज जो इस देश को खास बनाती है वह ये है कि इस देश में आपको कोई भी गरीब नहीं मिलेगा. हैरान हो गए न आप? ये बिल्कुल सच बात है. भूटान में आपको सड़क किनारे या किसी भी जगह पर कोई बेघर या भिखारी नहीं मिलेगा.
भूटान में क्यों नहीं है कोई भिखारी?
दरअसल भूटान में यहां की सरकार लोगों को रहने और खाने के लिए भोजन की गारंटी देती है. ऐसे में यहां कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता है. इसके अलावा भूटान की सरकार ने वहां के आर्थिक विकास के लिए कई तरह की नीतियां और कार्यक्रम शुरु किए हैं, जिनमें मुख्य तौर पर कृषि विकास कार्यक्रम, पर्यटन विकास कार्यक्रम, उद्योग विकास कार्यक्रम और शिक्षा-स्वास्थ्य कार्यक्रम है. ये सभी कार्यक्रम वहां के लोगों को आर्थिक तौर पर काफी मदद करते हैं, जिससे वहां के लोगों को गरीबी की समस्या का अधिक सामना नहीं करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- सोते समय आया तेज भूकंप, घबराए हसबैंड-वाइफ ने जो किया आप भी सैल्यूट करेंगे
मुफ्त में होता है इलाज
एक ओर जहां दुनियाभर में मेडिकल फैसिलिटी बेहद महंगी हो चुकी है तो वहीं भूटान में वहां के लोगों के लिए इलाज बिल्कुल मुफ्त है. यहां सरकार लोगों को किसी भी तरह की बीमारी में मुफ्त इलाज की सेवा देती है. यहां पर मॉर्डन और पारंपरिक दोनों तरह की चिकित्सा आम है. भूटान सरकार का मानना है कि अच्छी हेल्थ हर देशवासियों का मौलिक अधिकार है. सभी नागरिकों को इसका पूरा लाभ उठाने का अधिकार है. चिकित्सा लाभ के लिए भूटान में सरकार की ओर से कई नि:शुल्क अस्पताल और हेल्थ सेंटर स्थापित किए गए हैं. लोगों को अच्छा भोजन, अच्छी हवा और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलने के कारण यह देश अमीर न होते हुए भी बेहद खुश देशों की सूची में आता है. साथ ही इन सारी सुविधाओं के कारण यहां कोई भी भिखारी नहीं मिलता है.