Biden FBI Search: जो बाइडेन के घर से नहीं मिला कोई डॉक्यूमेंट - वकील का दावा
Advertisement

Biden FBI Search: जो बाइडेन के घर से नहीं मिला कोई डॉक्यूमेंट - वकील का दावा

Classified Documents: बुधवार देर रात जारी एक बयान में बाइडेन के वकील बॉब बाउर ने कहा कि सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली तलाशी राष्ट्रपति के पूर्ण समर्थन के साथ योजनाबद्ध थी.

Biden FBI Search: जो बाइडेन के घर से नहीं मिला कोई डॉक्यूमेंट - वकील का दावा

Joe Biden FBI search: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक वकील ने कहा है कि एफबीआई की संपत्ति की तलाशी के दौरान डेलावेयर के रेहोबोथ में उनके समुद्र तट के घर में कोई क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट नहीं मिला. बीबीसी के अनुसार बुधवार की खोज विभिन्न जगहों पर की गई तलाशी के सिलसिले की सबसे नई कड़ी थी. बता दें दिसंबर 2022 में की गई खोजों में विलमिंगटन, डेलावेयर में बाइडेन के अन्य घरों में और दस्तावेज पाए गए थे.

बुधवार देर रात जारी एक बयान में बाइडेन के वकील बॉब बाउर ने कहा कि सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली तलाशी राष्ट्रपति के पूर्ण समर्थन के साथ योजनाबद्ध थी.

बाउर ने कहा,  ‘क्लासीफाइड मार्क्स के साथ कोई दस्तावेज नहीं मिला, कुछ सामग्री और हस्तलिखित नोट जो 2009 और 2017 के बीच बाइडेन के उपराष्ट्रपति के रूप में दिखाई देते हैं, उन्हें आगे की समीक्षा के लिए लिया गया था.’

क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स की सही संख्या स्पष्ट नहीं
आज तक बरामद किए गए क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स की सही संख्या स्पष्ट नहीं है, हालांकि कम से कम एक दर्जन जनवरी की खोजों के दौरान पाए गए थे.

(इनपुट - IANS)

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

 

Trending news