Bangladesh: बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार आने के बाद से वहां राष्ट्रपिता को बदल दिए जाने की मांग की जा रही है. वहीं अब देशभर में भारत के खिलाफ जंग लड़ने वाले जियाउर्रहमान को बांग्लादेश का राष्ट्रपिता बनाए जाने की मांग की जा रही है.
Trending Photos
Bangladesh: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता छोड़ने और भारत में शरण लेने के बाद से ही उथल-पुथल बढ़ गई है. मोहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार आने के बाद से इस मुल्क में तानाशाह का रास्ता साफ होने लगा है. कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहे बांग्लादेश में अब राष्ट्रपिता बदलने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- साफ पानी को तरस रहा यूरोप का ये देश ,स्विमिंग पूल में भी भर रहा...!
तानाशाह की ओर बढ़ रहा बांग्लादेश
बांग्लादेश में शेख हसीना का 15 साल का कार्यकाल रहा है. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि ये देश पूरी तरह से लोकतंत्र की तरफ बढ़ गया है, हालांकि ताजा हालातों से उम्मीद लगाई जा रही है कि ये देश पाकिस्तान की तरह वापस तानाशाह की तरफ बढ़ रहा है. बता दें कि बांग्लादेश में 21 जनवरी 2025 को वहां के तानाशाह राष्ट्रपिता रहे जियाउर्रहमान का शहीदी दिवस मनाने की तैयारी चल रही है. बांग्लादेश के मिलिट्री शासक रह चुके जियाउर्रहमान ने साल 1977-1981 तक राष्ट्रपति के तौर पर वहां की सत्ता संभाली थी. अपने कार्यकाल में जियाउर्रहमान ने कई मिलिट्री अधिकारियों को मौत की नींद सुलाई थी. आखिर में उनके साथ भी वही हुआ. बता दें कि जियाउर्रहमान ने साल 1965 में भारत-पाकिस्तान के बीच छिड़ी जंग में भारत के खिलाफ जंग लड़ी थी.
भारत विरोधी पार्टी को मिल रहा समर्थन
20 जनवरी साल 1981 में जियाउर्रहमान की हत्या कर दी गई थी. अपने शासनकाल में उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ( BNP) का गठन किया था, जिसका नेतृत्व उनकी पत्नी खालिदा जिया करती हैं. BNP हमेशा भारत विरोधी पार्टी रही है. इस पार्टी को बांग्लादेश में होने वाले चुनाव में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस कट्टर इस्लामिक पार्टी ने बांग्लादेश में हमेशा भारत विरोध आग को सुलगाए रखा है.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप को 3 पत्नियों से कितने बच्चे? जानें परिवार की पूरी कुंडली
बदल जाएंगे बांग्लादेश के राष्ट्रपिता?
बता दें कि मौजूदा समय में पूर्व पीएम शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान बांग्लादेश के राष्ट्रपिता है. वहीं अगस्त 2024 में हसीना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां मुजीबुर रहमान के भी कई पुतले तोड़े गए. वहीं मोहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार ने मुजीबुर रहमान के शहीदी दिवस पर मिलने वाली छुट्टी को भी रद्द कर दिया था. बांग्लादेशी अखबार ' डेली स्टार' की एक रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश के स्कूलों में मुजीबुर रहमानकी जगह जियाउर्रहमान को फादर ऑफ नेशन के रूप में बताया गया है. उन्हें ही साल 1971 की जंग के हीरो के रूप में बताया गया है.