Baltimore Bridge Collapse Latest Update: अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में मंगलवार को एक मालवाहक जहाज पुल से टकरा गया. कार्गो जहाज की टक्कर से देखते ही देखते पुल किसी ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. बाल्टीमोर हादसे में रेस्क्यू टीम को शुरुआती कामयाबी मिली है और 2 लोगों नदी से बाहर निकाला गया है. हादसे के बाद से 6 लोग लापता हैं, जबकि 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. हालांकि, अधिकारियों ने सभी 6 लोगों को मृत मान लिया है, लेकिन अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
- अमेरिका के बाल्टीमोर में सर्च ऑपरेशन जारी है. कल पुल से मालवाहक जहाज टकरा गया था. हादसे के बाद से 6 लोग लापता है. जबकि, 2 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है.
- बचावकर्मियों ने दो लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया है. एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया गया और कुछ घंटों बाद उसे छुट्टी दे दी गई. वहीं, दूसरे शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- सिंगापुर के झंडे वाला कंटेनर जहाज 'डीएएलआई' स्थानीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे बाल्टीमोर में फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के एक खंभे से टकरा गया. सिनर्जी मरीन ग्रुप द्वारा प्रदान की गई जहाज की जानकारी के अनुसार, जहाज के चालक दल के कुल 22 सदस्य थे और ये सभी भारतीय हैं.
- अमेरिका के बाल्टीमोर शहर के पटाप्सको नदी पर बना फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज (Fracis Scott Key Bridge) साल 1977 में खुला था. इस पुल की लंबाई करीब नौ हजार फीट और नदी से ऊंचाई 180 फीट थी.
- बाल्टीमोर में पुल से टकराने वाला शिप सिंगापुर का था, जो श्रीलंका जा रहा था. कंटेनर जहाज करीब 300 मीटर लंबा और करीब 48 मीटर चौड़ा था. माना जा रहा है जब जहाज बंदरगाह से निकला, तभी उसका कंट्रोल छूट गया, जिस वजह से जहाज पर क्रू का कोई नियंत्रण नहीं रह गया था. ऐसे में क्रू मेंबर्स ना तो जहाज को मोड़ सकते थे और न ही इसे आगे बढ़ने से रोक सकते थे.
- अमेरिका के बाल्टीमोर में हुए हादसे में सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक अभी तक इस हादसे में किसी साजिश को कोई सबूत नहीं मिले हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना बड़ा शिप एक ब्रिज के खंबे से टकराया कैसे?
- बाल्टीमोर के मेयर ब्रैंडन स्कॉट ने कहा, 'ये एक ऐसा हादसा है जिसकी आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते है. जब मेरे पास इसकी सूचना आई उस वक्त मैं जाग रहा था, लेकिन आपने कभी नहीं सोचा होगा कि आप एक पुल को इस तरह से गिरते हुए देखेंगे. यह कुछ ऐसा लग रहा था, जैसे ये किसी एक्शन फिल्म का दृश्य हो.'
- स्ट्रक्चरल इंजीनियर इयान फर्थ ने कहा, 'ऐसा भारी जहाज जब किसी ठोस चीज से टकराता है तो उस पर कई हजार टन का भारी बोझ पड़ता है. हादसे में बड़े जहाज ने स्पष्ट रूप से पिलर पर ही टक्कर मार दी. ये केवल हैरानी की बात नहीं है, बल्कि पिलर का स्ट्रक्चर ही बेहद कमजोर था. जब आप पुल को देखते हैं, तो यह अलग-अलग पिलर वाली ट्रेस्टल स्ट्रक्चर पर खड़ा था, इसलिए पुल इतनी आसानी से गिर गया.'
- मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा, 'जहाज के चालक दल ने फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले एक मेडे कॉल (mayday call moments) जारी किया था, जिससे अधिकारियों को स्पैन पर वाहन यातायात को सीमित करने में मदद मिली. मूर ने कहा, "ये लोग हीरो हैं. उन्होंने कल रात लोगों की जान बचाई.'
- बाल्टीमोर ब्रिज हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि बाल्टीमोर ब्रिज के ढहने के बाद आठ लोग लापता थे. इनमें से दो को बचा लिया गया है, जबकि बाकी छह लोग अभी लापता हैं. उन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बाल्टीमोर पोर्ट पर जहाजों की आवाजाही को फिलहाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इस भयानक दुर्घटना में शामिल सभी लोगों और सभी परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस पुल का दोबारा निर्माण किया जाएगा और संघीय सरकार इस पुल के निर्माण का पूरा खर्चा उठाएगी.