Baba Vanga Predictions: भूकंप से बेमौसम बारिश तक सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, अब क्यों डर रही दुनिया?
Advertisement

Baba Vanga Predictions: भूकंप से बेमौसम बारिश तक सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, अब क्यों डर रही दुनिया?

Baba Vanga Prophesy: बाबा वेंगा (Baba Vanga) की सबसे डरावनी भविष्यवाणी से लोग डर हुए हैं. इस डर का कारण है कि बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणी पहले ही सच हो चुकी हैं.

Baba Vanga Predictions: भूकंप से बेमौसम बारिश तक सच हुईं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी, अब क्यों डर रही दुनिया?

Predictions Of Baba Vanga: मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Vanga) की कई भविष्यवाणियां साल 2023 में सच हो चुकी हैं. बाबा वेंगा ने दशकों पहले कह दिया गया था कि साल 2023 काफी उथल-पुथल वाला रहेगा. भूकंप, बेमौसम बरसात और रेगिस्तान में बाढ़ जैसे कई पूर्वानुमान लगाए गए थे जो सच साबित हुए. बाबा वेंगा ने सौर तूफान को लेकर भी भविष्यवाणी की थी. हालांकि, ये कब और कहां आएगा इसको लेकर दुनिया भर के लोग डरे हुए हैं. जान लें कि दुनिया में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो बाबा वेंगा और उनकी भविष्यवाणियों को मानते हैं. लोगों को डर है अगर सौर तूफान सच में आया तो धरती पर कितना बड़ा नुकसान हो सकता है, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी हुई सच

जान लें कि इस साल 2023 में दुनिया में वो घटनाएं देखी जा चुकी हैं जिनकी भविष्यवाणी की गई थी. बाबा वेंगा ने कहा था कि बेमौसम बारिश होगी तो वह हो रही है. सितंबर आधे से ज्यादा बीत चुका है लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बाबा वेंगा ने कहा था कि 2023 में भूकंप आएगा तो तुर्की और मोरक्को में इसकी वजह से भयंकर तबाही मची. इसकी वजह से हजारों लोगों की जान चली गई.

कौन थीं बाबा वेंगा?

जान लें कि बाबा वेंगा असल में एक महिला थीं और वह बुल्गारिया की रहने वाली थीं. जब वह 12 साल की थीं तभी उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी. तब से वह देखने में सक्षम नहीं थीं. हालांकि, आज उनका नाम दुनिया के मशहूर भविष्यवक्ताओं में शुमार है. नास्त्रेदमस की तरह बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर लोग बहुत विश्वास करते हैं.

सबसे डरावनी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी ये भी है कि साल 2023 में धरती अपनी कक्षा (Orbit) बदल लेगी. अगर ऐसा हुआ तो इसके भयंकर नतीजे देखने को मिल सकते हैं. धरतीवासियों को इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. ये बुरा प्रभाव इतना ज्यादा हो सकता है कि इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

Trending news