Trending Photos
WhatsApp दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसके सिर्फ भारत में ही 55 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. इसके जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार वालों को मैसेज भेज सकते हैं और उनसे वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं. हालांकि, हाल ही में WhatsApp के जरिए कई डिजिटल स्कैम के मामले सामने आए हैं. हालांकि ऐप बहुत सुरक्षित होने का दावा करता है, लेकिन सावधान रहना जरूरी है, क्योंकि एक गलती आपको परेशानी में डाल सकती है.
क्या है फीचर?
एक चिंता यह है कि WhatsApp कॉल के दौरान आपका लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है. सौभाग्य से, आप इसे रोकने के लिए अपने फोन की कुछ सेटिंग्स बदल सकते हैं. WhatsApp में "Protect IP Address in Calls" नाम का एक फीचर है. जब यह फीचर चालू होता है, तो यह दूसरों के लिए कॉल के दौरान आपका लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल बना देता है. यह फीचर आपकी बातचीत के लिए एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ता है.
कैसे इनेबल करें इस फीचर को?
1. अपने फोन पर WhatsApp खोलें.
2. स्क्रीन के ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर टैप करें.
3. "Settings" ऑप्शन पर जाएं, फिर "Privacy" ढूंढें.
4. "Advanced" लेबल वाले सेक्शन को ढूंढें और उस पर टैप करें.
5. आपको "कॉल में IP पता सुरक्षित करें" का विकल्प दिखाई देगा. इस फीचर को चालू करें.
इन तरीकों को अपनाने से, आप जिस किसी से भी बात कर रहे हैं, उसे आपका IP पता नहीं पता चल पाएगा. इसका मतलब है कि आपकी लोकेशन गुप्त रहेगी.
इस बीच, WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है जिससे लोगों के लिए ऐप पर चैनल्स ज्वाइन करना आसान हो जाएगा. यह फीचर अभी टेस्टिंग में है और जल्द ही एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसों पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होना चाहिए. इसका लक्ष्य चैनल्स को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करना और उन्हें बढ़ाने में मदद करना है.