Year Ender 2023: इस साल लॉन्च होते ही मार्केट में छा गए ये 4 स्मार्टफोन्स, कीमत है 15,000 रुपये से कम
Advertisement
trendingNow12024694

Year Ender 2023: इस साल लॉन्च होते ही मार्केट में छा गए ये 4 स्मार्टफोन्स, कीमत है 15,000 रुपये से कम

Year Ender 2023: नए साल में अब एक हफ्ते का समय रह गया है और नए साल पर कई जोरदार स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन साल 2023 में भी कई धमाकेदार स्मार्टफोन उतारे गए जिन्होंने लॉन्च होते ही लोगों के दिल में जगह बना ली थी.  

Year Ender 2023: इस साल लॉन्च होते ही मार्केट में छा गए ये 4 स्मार्टफोन्स, कीमत है 15,000 रुपये से कम

Year Ender 2023: एंट्री लेवल सेगमेंट हमेशा से भारतीयों के लिए खास रहा है, मिड रेंज और प्रीमियम सेगमेंट के स्मार्टफोंस की डिमांड बढ़े या घटे लेकिन एंट्री लेवल सेगमेंट की डिमांड हमेशा हाई रहती है. इस सेगमेंट पर हर किसी की नजर बनी रहती है. अब नया साल शुरू होने से पहले हम आपको साल 2023 में लॉन्च हुए कुछ एंट्री लेवल सेगमेंट स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन स्मार्टफोन्स ने लॉन्च होते ही लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. 

Samsung Galaxy A04s 

Galaxy A04s में 6.5-इंच एचडी प्लस इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है, जो सुपर स्मूथ 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ है. यह सैमसंग नॉक्स द्वारा साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाती है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1 टीबी तक एक्सपैंड की जा सकती है. Galaxy A04s में 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और इसमें एफ/2.4 लेंस के साथ डेप्थ सेंसर और मैक्रो कैमरा भी है. इसमें 5 एमपी का फ्रंट कैमरा हाई क्लियरिटी कैमरा दिया गया है. फोन में 15 वॉट अडैप्टिव फास्ट चार्जिग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है जो 2 दिनों तक का बैटरी बैकअप देती है. इसकी कीमत 11,999 रुपये है. 

realme C25Y 

आपको बता दें कि realme का ये स्मार्टफोन फोन केवल 4GB RAM और 128GB के इन्टर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध है. 6.5-इंच के एचडी+ डिस्प्ले और 720 x 1600 पिक्सेल के रेसोल्यूशन के साथ यह फोन 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. रियलमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Unisoc T610 SoC प्रोसेसर पर चलता है और इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता. कैमरे की बात करें तो ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें मेन सेन्सर 50MP का है, मोनोक्रोम सेन्सर 2MP का है और मैक्रो सेन्सर भी 2MP का है. यह फोन 8MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है. बैटरी की बात करें तो ग्राहकों को इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और उसके साथ 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 8,499 रुपये है. 

Itel S23+

Itel S23+ में यूजर्स को 50MP का रियर कैमरा, 5,000mAh की बैटरी मिल जाती है, इसमें 6.7 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और 3D कर्व्ड डिस्प्ले है मिलने वाला है. ये सभी स्पेसिफिकेशन्स आमतौर पर यूजर्स को 30 हजार रुपये के स्मार्टफोन्स में दिए जाते हैं लेकिन अब आपको ये 15 हजार से कम कीमत में मिल जाएंगे. आईटेल एस23+ में ऐप्पल के डायनैमिक आइलैंड जैसा फीचर दिया गया है. ये फीचर इसे यूनीक बनाएगा क्योंकि ये अभी तक इस रेंज के किसी भी स्मार्टफोन में ऑफर नहीं किया गया है. Itel S23+ की कीमत 15,999 रुपये है. 

Lava Blaze 2 5G

Lava Blaze 2 5G के बेस वैरिएंट में 4GB रैम क्षमता को वस्तुतः कुल 8GB रैम के 4GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसी तरह, 6 जीबी रैम वैरिएंट भी कुल 12 जीबी रैम के लिए क्षमता को 6 जीबी तक बढ़ाने की अनुमति देता है. लावा ब्लेज़ 2 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट और 5000mAh बैटरी द्वारा संचालित है जो यूएसबी टाइप-सी के माध्यम से 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ IPS पंच-होल डिस्प्ले है. नवीनतम लावा स्मार्टफोन 50MP के रियर कैमरे और बेहतरीन सेल्फी के लिए स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. स्मार्टफोन के इनबिल्ट कैमरा फीचर्स में फिल्म, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, यूएचडी, जीआईएफ, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, फिल्टर और इंटेलिजेंट स्कैनिंग जैसे विभिन्न मोड शामिल हैं. ब्लेज़ 2 5G नियर-स्टॉक 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. यह ऑटो-कॉल रिकॉर्डिंग भी प्रदान करता है और इसमें एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. 

 

Trending news