Lastest Smartphone: इन स्मार्टफोंस में टॉप-नॉच प्रोसेसर तो ऑफर किया ही जा सकता है साथ ही साथ कैमरा और बैटरी के मामले में भी इनका कोई भी जवाब नहीं है.
Trending Photos
Upcoming Smartphones: लंबे इंतजार के बाद मार्केट के कुछ जाने-माने ब्रांड्स अपने धाकड़ स्मार्टफोंस लॉन्च करने जा रहे हैं. ये बेहद ही दमदार स्मार्टफोंस होंगे जिनमें फीचर्स की भरमार होगी, साथ ही साथ इन स्मार्टफोंस में ग्राहकों को बेहद ही फास्ट प्रोसेसर भी मिलने वाला है जो यूजर्स के होश उड़ाने के लिए काफी है. अगर आपको इन स्मार्टफोंस के बारे में अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि आखिर ये स्मार्टफोंस कौन से होंगे और इनमें कौन सी खासियतों को शामिल किया जाने वाला है.
ये कंपनियां उतार सकती हैं स्मार्टफोंस
आपको बता दें कि जिन स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जा सकता है उनमें से ज्यादातर ग्लोबल मार्केट में उतारे जाने वाले हैं. इन फोन्स की घोषणा रविवार से शुरू होगी और बुधवार तक चलेगी.
Xiaomi 13 सीरीज
Xiaomi ने 26 फरवरी को ग्लोबल मार्केट के लिए Xiaomi 13 सीरीज लॉन्च करने का फैसला किया है. ये इवेंट शाम 4 बजे GMT+1 से शुरू होगा. इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हो सकते हैं, इनमें Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro और Xiaomi 13 Lite शामिल हैं. इनमें रेगुलर और प्रो मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ जबकि लाइट मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एसओसी के साथ आएगा. Xiaomi 13, 13 Pro और 13 Lite की कीमत क्रमशः €999, €1,299 और €499 के आसपास हो सकती है.
Honor Magic 5 सीरीज
ऑनर 27 फरवरी को 1:30 PM CET बजे Honor Magic 5 सीरीज और Honor Magic Vs को लॉन्च कर सकता है. मैजिक 5 सीरीज में ऑनर मैजिक 5, ऑनर मैजिक 5 प्रो, ऑनर मैजिक 5 अल्टीमेट और ऑनर मैजिक 5 लाइट मॉडल शामिल हो सकते हैं जिनमें पहले तीन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप जबकि आखिरी में स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होने की बात कही जा रही है. हॉनर मैजिक Vs फोल्डेबल स्मार्टफोन है जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है.
Relame GT 3
28 फरवरी को ग्लोकल मार्केट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है. ये एक धमाकेदार स्मार्टफोन है. इसे शाम 4 बजे UTC+1 से YouTube पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. डिवाइस में 6.74-इंच 10-बिट 144Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिप, 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.
Vivo V27 सीरीज
वीवो V27 सीरीज़ 1 मार्च को भारत में डेब्यू करेगी, इसका ऐलान IST दोपहर 12 बजे शुरू हो जाएगा. इस सीरीज में वीवो वी27, वीवो वी27 प्रो और वीवो वी27ई शामिल हैं. ये मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे