WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज! अब कर सकेंगे मैसेज ट्रांसलेट; जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow12556104

WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज! अब कर सकेंगे मैसेज ट्रांसलेट; जानिए कैसे

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, इसलिए कंपनी चाहती है कि सभी यूजर्स आसानी से बातचीत कर सकें. इसीलिए, WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है जो मैसेज और अपडेट्स को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा.

 

WhatsApp पर बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज! अब कर सकेंगे मैसेज ट्रांसलेट; जानिए कैसे

क्या आपको भी WhatsApp पर ट्रांसलेशन का फीचर चाहिए? ऐसा लगता है कि लोग इस फीचर का बहुत इंतजार कर रहे हैं. WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है, इसलिए कंपनी चाहती है कि सभी यूजर्स आसानी से बातचीत कर सकें. इसीलिए, WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है जो मैसेज और अपडेट्स को एक भाषा से दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर देगा.

चल रही है टेस्टिंग

WABetaInfo नाम की एक वेबसाइट के अनुसार, WhatsApp एक नया फीचर बना रहा है. इस फीचर से अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग आसानी से बातचीत कर सकेंगे. अभी यह फीचर टेस्टिंग के चरण में है और इसे Android के 2.24.26.9 वर्जन में देखा गया है. यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी या सिक्योरिटी को प्रभावित किए बिना काम करेगा.

WABetaInfo के अनुसार, यह ट्रांसलेशन फीचर आपके फोन पर ही काम करेगा, इसलिए आपकी चैट पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. यह फीचर डेटा को क्लाउड पर नहीं भेजेगा, बल्कि आपके फोन में पहले से डाउनलोड किए गए लैंग्वेज पैक्स का इस्तेमाल करेगा. इससे आपका डेटा किसी और के हाथ नहीं जाएगा.

कैसे काम करेगा ये फीचर?

जब यह फीचर तैयार हो जाएगा, तो आप भाषा पैक डाउनलोड करके ऑफलाइन भी मैसेज ट्रांसलेट कर पाएंगे. आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी. इससे आपकी प्राइवेसी भी सुरक्षित रहेगी और आप कहीं भी, कभी भी मैसेज ट्रांसलेट कर पाएंगे.

यूजर्स खुद तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन से मैसेज ट्रांसलेट करने हैं. वे चाहें तो किसी खास मैसेज को खुद ट्रांसलेट कर सकते हैं या फिर सभी नए मैसेज और अपडेट्स को ऑटोमेटिकली ट्रांसलेट करवा सकते हैं. इससे यह फीचर आम बातचीत और फॉर्मल बातचीत दोनों के लिए उपयोगी हो जाएगा.

WhatsApp चाहता है कि आपका डेटा सुरक्षित रहे, इसलिए यह मैसेज को आपके फोन पर ही ट्रांसलेट करेगा. लेकिन, क्योंकि यह ट्रांसलेशन आपके फोन में पहले से डाउनलोड किए गए भाषा पैक्स से होगा, इसलिए कभी-कभी गलतियां हो सकती हैं. हालांकि, ये ट्रांसलेशन आपको मैसेज समझने में मदद करेंगे.

Trending news