VI ने दिया यूजर्स को तोहफा, लॉन्च किया सुपर हीरो प्लान, 12 घंटे तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
Advertisement
trendingNow12548828

VI ने दिया यूजर्स को तोहफा, लॉन्च किया सुपर हीरो प्लान, 12 घंटे तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea Prepaid Plan: वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी ने एक नया सुपर हीरो प्लान लॉन्च किया है, जिसमें सुबह के समय अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

VI ने दिया यूजर्स को तोहफा, लॉन्च किया सुपर हीरो प्लान, 12 घंटे तक फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea Recharge Plan: देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स को तोहफा दिया है. कंपनी ने एक नया सुपर हीरो प्लान लॉन्च किया है, जिसमें सुबह के समय अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है. इस प्लान के तहत यूजर्स को आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. इससे यूजर्स जमकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि यह प्लान डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा
VI के इस सुपर हीरो प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. यह प्लान आजकल के डिजिटल युग के लोगों की बढ़ती हुई डेटा जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है. यह प्लान यूजर्स के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें - Miss India रह चुकी मॉडल के साथ डिजिटल अरेस्ट, गिरफ्तारी से बचने के लिए दिए इतने रुपये

सुपर हीरो प्लान की खास बातें 
वीकेंड डेटा रोलओवर -
सप्ताह के दिनों में बचा हुआ डेटा वीकेंड को इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी कि यूजर सोमवार से शुक्रवार के बीच का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर पाएंगे.  
डेटा डिलाइट - हर महीने यूजर्स को दो बार 2GB तक अतिरिक्त डेटा पाने का मौका मिलेगा. 

यह भी पढ़ें - सर्दियों में खूब चलाइए हीटर, फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, जानिए कैसे

कहां-कहां उपलब्ध है ये प्लान
VI का यह प्लान महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और कुछ अन्य जगहों पर उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत 365 रुपये से शुरू होती है और यह उन रिचार्ज पैक्स के साथ आता है जिनमें रोजाना 2GB या उससे ज्यादा डेटा मिलता है. फिलहाल, यह प्लान कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है. 

Trending news