Donald Trump Eating Habits: डोनाल्ड जॉन ट्रम्प दोबारा अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट पद के लिए 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं. इससे पहले ट्रंप ने 2017-2021 तक अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में काम कर चुके हैं. 78 साल के ट्रंप राजनीति के दांव पेंच में माहिर होने के इतर बच्चों की तरह बिंदास लाइफ जीने के लिए भी जाने जाते हैं. इसका पता उनके ईटिंग हैबिट्स से लगाया जा सकता है.
जहां 50 के बाद लोग सुपाच्य भोजन करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, वहीं, डोनाल्ड ट्रंप 70's में पेट भर फास्ट फूड खाते हैं. इलेक्शन कैंपेन के दौरान भी उनकी कई तस्वीर सामने आयी है जिसमें वो बर्गर खाते नजर आ रहे हैं.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो अपने जेट में बैठकर बर्गर, फ्रेंच फ्राइज के साथ फ्राइड चिकन खाते नजर आ रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप क्लासिक न्यूयॉर्क स्टाइल पिज्जा के भी दीवाने हैं. बताया जाता है कि वह खासतौर पर प्लेन चीज पिज्जा खाना पसंद करते हैं.
ट्रंप डाइट कोक भी काफी ज्यादा पीना पसंद करते हैं. कई इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया है कि वह हर दिन कई कैन डाइट कोक पी लेते हैं.
प्रेसिडेंशियल कैंपेन के दौरान ट्रंप ने टाकोज को लेकर अपनी पंसद का जिक्र किया. वह आमतौर पर ट्रंप टावर रेस्टॉरेंट में द बेस्ट टाको बाउल को इंजॉय करना पसंद करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़