Tech Tips: देखिए, 6 हजार तक की कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट, जिनमें हैं शानदार, दमदार फीचर्स
Trending Photos
Best Budget Friendly Smartphones: अगर बजट में बेस्ट स्मार्टफोन मिल जाए तो क्या ही कहने? अगर उन स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स भी शामिल हों जैसे 5000 MAH की बैटरी, 256GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी और अन्य तो ये तो पक्का 'सोने पे सुहागा' जैसी फील देगा. आपको बताते हैं बजट फ्रेंडली कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में.
(Refurbished) Micromax in 2B (Blue, 4GB RAM, 64GB Storage)
4GB RAM के साथ आ रहा Refurbished Micromax in 2B फोन आपके बजट में हो सकता है. इस फोन के फीचर्स की बात करें इसमें आपको मिलेगा-
- 64GB की इंटरनल मेमोरी
-नॉर्मल गेमिंग के लिए इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर
-13+2MP रियर कैमरा
-यह 6.52 इंच के मिनी ड्रॉप स्क्रीन
-5000mAh की बैटरी
Refurbished Micromax in 2B की कीमत फ्लिपकार्ट पर मात्र 5,950 रुपये है. जिसे आप आसानी से ई कॉर्मस वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं.
(Refurbished) Redmi 7A (Matte Blue, 2GB RAM, 16GB Storage):
Redmi का ये स्मार्टफोन एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें कई सारे फीचर्स मौजूद हैं. इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच HD+ रिजॉल्यूशन के साथ फुल स्क्रीन मिलती है. साथ ही मिलता है-
16GB का स्टोरेज |
मेमोरी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा |
ड्यूल 4G नेटवर्क सपोर्ट |
इस स्मार्टफोन को आप आसानी से ई-कॉमर्स वेबसाइट अजमेन से खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 4 हजार 179 रुपये है. इसे आप EMI पर भी खरीद सकते हैं.
IKALL K6, Smartphone 4GB RAM, 32GB ROM:
बेहद कम बजट वालों के लिए IKALL K6 Smartphone एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 4G नेटवर्क वाला IKALL K6 बेस्ट स्मार्टफोन है.
6.26 इंच की स्क्रीन साइज |
बैक साइड 8MP कैमरा |
सेल्फी के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा |
ऑक्टा कोर प्रोसेसर |
2800mAh की बैटरी |