गर्मी में पानी की फुहार के साथ शिमला जैसी ठंडक देता है ये पंखा, रात को ठंड से ठिठुरने लगेंगे आप
Advertisement

गर्मी में पानी की फुहार के साथ शिमला जैसी ठंडक देता है ये पंखा, रात को ठंड से ठिठुरने लगेंगे आप

हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत और कम बिजली खपत के AC जैसी ठंडी हवा देगा. यह जो फैन है वो टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देता है.

 

गर्मी में पानी की फुहार के साथ शिमला जैसी ठंडक देता है ये पंखा, रात को ठंड से ठिठुरने लगेंगे आप

Mist Sprinkler Fan Cool Like AC: जलती और चुभती गर्मी लोगों को खूब परेशान कर रही है. एयर कंडीशनर ही है जो राहत दे रहा है. लेकिन पूरे दिन AC चलाना भी मुमकिन नहीं है, क्योंकि लगातार चलने से बिजली का बिल ज्यादा आने का डर रहता है. ऐसे में हम आपको ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम कीमत और कम बिजली खपत के AC जैसी ठंडी हवा देगा. यह जो फैन है वो टेबल फैन या सीलिंग फैन से अलग है. यह पानी की बौछार के साथ ठंडी हवा देता है. 

Mist Sprinkler Fan

मार्केट में कई तरह के मिस्ट स्प्रिकलर फैन्स (Mist Sprinkler Fan) मौजूद हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. Mist Sprinkler Fan हवा और पानी के छींटे का मेल करके आपको ठंडी हवा देता है. यह वैसा ही फैन है, जिसे आपने शादी या पार्टी में देखा होगा. 

गर्म हवा को बनाएगा ठंडा

यह एक जबरदस्त कूलिंग फैन है. यह पानी का फुहार करके गर्म हवा को ठंडा बना देता है. यह फैन घर के अंदर और बाहर दोनों जगह शानदार हवा देता है. फैन को वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है, फैन में छोटे-छोटे होल होते हैं. वॉटर टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करेंगे तो पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा. खास बात यह है कि आप एडजेस्ट कर सकते हैं कि आपको कितना स्प्रिकलर चाहिए. आप अपने हिसाब से एडजेस्ट कर सकते हैं. 

अमेजन पर भी उपलब्ध

DIY क्राफ्टर्स फैन अमेजन पर उपलब्ध है. इस फैन की वैसे तो कीमत 4,197 रुपये है, लेकिन इसको आप अमेजन से 2,587 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको पाइप, टैप कनेक्टर भी मिलेगा. 

Trending news