WhatsApp पर छिपाकर रख सकते हैं पर्सनल चैट, ढूंढने वाले को याद आ जाएगी नानी!
Advertisement
trendingNow12599770

WhatsApp पर छिपाकर रख सकते हैं पर्सनल चैट, ढूंढने वाले को याद आ जाएगी नानी!

WhatsApp Tricks: WhatsApp पर आप अपनी चैट्स को छिपाकर रख सकते हैं. जानिए ये फीचर कैसे काम करता है?

symbolic picture

How to Archive Chat on WhatsApp : WhatsApp के कई ऐसे फीचर्स हैं जिनके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. WhatsApp  पर आप अपने पर्सनल चैट को छिपाकर रख सकते हैं. खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी App को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैं.

WhatsApp के इस फीचर का नाम है आर्काइव चैट( Archived Chat). जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनल चैट्स को छिपा सकते हैं. अगर कोई आपके मोबाइल में WhatsApp पर जाकर चैट देखता है तो उसको आसानी से आपकी पर्सनल चैट्स नजर नहीं आएंगी. इसके लिए आपको सिर्फ WhatsApp पर एक सेटिंग को ऑन करना होगा.

WhatsApp​ चैट्स को हाइड करने के लिए क्या करें?

सबसे पहले WhatsApp पर जाएं.

यहां आपको सेटिंग्स में जाकर Chats का ऑप्शन चुनना होगा.

यहां आपको  Archive all Chats का ऑप्शन दिखाई देगा.

जैसे ही आप Archive all Chats पर टच करेंगे तो आपको Archive all का ऑप्शन दिखाई देगा. ऐसा करते ही आपकी जितनी भी चैट्स हैं वो WhatsApp के मेन पेज से हट जाएंगी और सारी की सारी चैट  Archive हो जाएंगी.

अगर आप Keep Chats Archived का ऑप्शन ऑन रखते हैं तो जितनी भी चैट्स हैं WhatsApp ऑन करने पर मेन पेज पर शो नहीं होगी. आप चाहें तो चुनिंदा चैट्स को भी छिपाकर रख सकते है.

iPhone यूजर्स कैसे करें चुनिंदा चैट्स को आर्काइव

इसके लिए जिस चैट को आपको आर्काइव करना है उस पर लॉन्ग प्रेस कर के रखें.

यहां आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा.

जैसे ही आप Archive पर टच करेंगे तो आपकी चैट Archive में चली जाएगी और मेन पेज से हट जाएगी.

ये भी पढ़िए 

Tech Tips: Instagram पर Blue Tick मिलना हुआ अब आसान! बस फॉलो करें ये 6 Steps

Tech News: बजट फ्रेंडली हैं ये 5 ईयरबड्स, हजार रुपये में मिलेगा बेहतरीन साउंड, जानें फीचर्स

Tech Tips: YouTube पर डेट वाइज भी कर सकते हैं History डिलीट, जानिए कैसे

 

Trending news