IPL 2023 GT vs CSK Live Streaming: Free में यहां देखें MS Dhoni और Hardik Pandya के बीच पहली जंग
Advertisement

IPL 2023 GT vs CSK Live Streaming: Free में यहां देखें MS Dhoni और Hardik Pandya के बीच पहली जंग

IPL 2023 Opening Ceremony Live Stream: Indian Premier League 2023 (IPL) की आज से शुरुआत हो रही है. गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans (GT)) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings (CSK)) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. अब जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. यहां पर आप 4K रिजॉल्यूशन के साथ मैच का आनंद ले सकते हैं. 

 

IPL 2023 GT vs CSK Live Streaming: Free में यहां देखें MS Dhoni और Hardik Pandya के बीच पहली जंग

IPL 2023 GT vs CSK Free Live Streaming: Indian Premier League 2023 (IPL) की शुरुआत आज से हो रही है. लाइव सेरेमनी के बाद गुजरात जायंट्स (Gujarat Titans (GT)) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings (CSK)) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. पिछले सीजन तक मोबाइल पर देखने के लिए हमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. लेकिन अब जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. यहां पर आप 4K रिजॉल्यूशन के साथ मैच का आनंद ले सकते हैं. 

IPL 2023 Date & Time

52 दिनों में 12 स्थानों पर कुल 70 लीग चरण के मैच खेले जाएंगे. आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर होंगे, जिसमें दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे IST और शाम का खेल 7:30 PM IST से शुरू होगा.

IPL 2023 telecast channel list

IPL के सभी मैचों के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने रिटेन किए हैं. इस एडीशन के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होंगे. Star Sports Guide के मुताबिक, आईपीएल 2023 के सारे मैच Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports Select 1, Star Sports 2 HD, Star Sports Select 1 HD और Star Sports 1 Telugu पर लाइव प्रसारित होंगे. 

IPL 2023 live streaming

Star Sports पर जहां सारे मैच लाइव टेलीकास्ट होंगे तो वहीं Disney+Hotstar इस बार लाइव स्ट्रीम नहीं करेगा. इसके बजाय, JioCinema ऐप आईपीएल 2023 के सभी मैचों को लाइव-स्ट्रीम करेगा क्योंकि वायकॉम 18 ने डिजिटल मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं. यानी यूजर्स को आईपीएल मैच देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना होगा. Jio ने घोषणा की कि वह 4K रिजॉल्यूशन में लाइव IPL 2023 मैचों के लिए विशेष पहुंच प्रदान करेगा, जो कई कैमरा एंगल्स के साथ पूरा होगा.

Jio Data Add On Plans

Jio ने हाल ही में IPL 2023 के लिए विशेष Jio डेटा प्लान और डेटा ऐड-ऑन प्लान भी लॉन्च किए हैं. 219 रुपये, 399 रुपये और 999 रुपये के रीचार्ज पर यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डेटा मिलेगा. इनकी वैलिडिटी क्रमशः 14 दिन, 28 दिन और 84 दिन है.

Trending news